-
बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो धर्मेंद्र (Dharmendra) पर मरने वाले केवल उनके फैंस ही नहीं रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी उन्हें बहुत पसंद करती हैं। एक एक्ट्रेस ने तो खुल कर कहा था कि उन्हें अगर मौका मिलता तो वह धर्मेंद्र से शादी कर लेतीं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि अर्चना पूरन सिंह (Acharna Puran Singh) हैं। अर्चना को धर्मेंद्र के साथ काम करने का मौका तो नहीं मिला लेकिन जब वह उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के साथ पर्दे पर आईं तो ऐसे हॉट सीन दिए कि कोहराम ही बच गया था।
-
बॉलीवुड के ही-मैन ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी ज़िंदगी बेहद रोचक रही है कि उन पर बायोपिक बनाई जा सकती है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-was-leaving-father-film-there-was-a-condition-for-sunny-deol/1737617/ "> डिंपल कपाड़िया ने ऐन वक्त पर पिता की फिल्म छोड़ने की दी थी धमकी, सनी देओल के लिए लगाई थी शर्त </a> )
-
बॉबी अब कई बेससीरीज में भी काम कर रहे है। बॉबी का कहना है वह दौर गुजार गया और अब वह उबर कर उस दौर से बाहर आ चुके हैं। All Photos: Social Media)
-
धर्मेंद्र ने अपने बायोपिक में अपने किरदार के लिए सलमान खान का नाम लेते हुए बताया था कि उनके हिसाब से अगर कोई उनकी बायोपिक में काम करे तो वह सलमान ख़ान ही हो सकते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/shahrukh-khan-anil-kapoor-akshay-kumar-aamir-khan-fight-with-sunny-deol/1731887/"> किसी का दबाया था गला तो किसी को दी थी धमकी, सनी देओल संग हो चुकी है इन एक्टर्स की जंग </a> )
धर्मेंद्र ने सलमान को अपने जैसा बताते हुए कहा था कि उनमें और सलमान में बहुत समानता हैं। दोनों की कई आदतें एक जैसी हैं और उन्हें सलमान ख़ान का काम बेहद पसंद है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/billionaire-sunny-deol-enjoys-king-lifestyle-dharmendra-son-fond-of-luxury-cars-also-has-bungalow-abroad/1730949/ "> अरबपति सनी देओल जीते हैं किंग जैसी लाइफस्टाइल, लग्जरी कारों के शौकीन एक्टर की जानें कितनी है कमाई</a> ) -
बता दें कि धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सन्नी देओल और बॉबी देओल के साथ आख़िरी बार एक साथ फ़िल्म यमला पगला दीवाना-2 में दिखे थे।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि फ़िल्म का पहला ट्रेलर देख कर ही उन्होंने अपने बेटे सनी को बता दिया था कि फ़िल्म बहुत बुरी तरह से पिट जाएगी।(All Photos: Social Media)