-
धर्मेंद्र की बेटिया अजीता और विजेता दोनों ही वर्किंग हैं। एक बेटी साइकोलॉजिस्ट है तो दूसरी बिजनेस कंपनी की डायरेक्टर हैं। एक बेटी यूएस तो दूसरी दिल्ली में रहती हैं। दोनों ही बेटियां अपनी मां की तरह लाइमलाइट से हमेशा दूर रही हैं और यही कारण है कि इनकी तस्वीरें बहुत कम नजर आती हैं, लेकिन यहां कुछ खास तस्वीरें देओल फैमेली की बेटियों की आप देख सकते हैं।
-
विजेता देओल का नाम शादी के बाद विजेता किशन देओल गिल हो चुका है। विजेता का निक नेम लैली है। उनका जन्म 21 जून 1962 को हुआ था। विजयता की शादी विवेक गिल से हुई है। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने जब बस कंडक्टर पर जमकर बरसाई थीं गालियां, चालाकी से किया था मुफ्त में सफर
-
विजेता देओल गिल बिजनेस राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। विजेता और विवेक के 2 बच्चे हैं। प्रेरणा गिल और एक बेटा है। प्रेरणा एक ऑर्थर हैं और उनकी भी शादी हो चुकी है। प्रेरणा की शादी साल 2017 में विश्व प्रसिद्ध वकील पुलकित देवड़ा से हुई है। पुलकित दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं।
-
अजीता देओल की शादी यूएस बेस्ड डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है। अजीता कैलिफोर्निया में रहती हैं। उनकी दो बेटिया हैं। निकिता मीना चौधरी और प्रियंका चौधरी। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र के सामने सलमान खान ने जब किया था ये काम, दबंग खान की हिम्मत देख हीमैन रह गए थे दंग
-
अजीता चौधरी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक प्राथमिक विद्यालय में साइकोलॉजी की टीचर हैं। अजीता का निक नेम डॉली है। इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस से जब सेट पर पूछने लगे थे लोग- शराब पीकर आई हो क्या?
-
धर्मेन्द्र ने अपनी दूसरी बेटी के नाम से प्रोडक्शन हाउस भी खोला है। ‘विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ के तहत ही सनी देओल अपनी फिल्में बनाते हैं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र ही नहीं, राज कपूर और जितेंद्र के नाम पर इन स्टार्स ने रखे हैं अपने बच्चों के नाम
-
विजेता देओल के पति और बेटी-बेटा। इसे भी पढ़ें- शर्टलेस का ट्रेंड सलमान खान ने नहीं, धर्मेंद्र ने किया था शुरू, हीमैन की देखें अनदेखी फोटोज
-
अजीता देओल के पति डेंटिस्ट किरण चौधरी और उनकी बेटी। इसे भी पढ़ें-
-
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बेटियों ने अपने पिता की इच्छा का हमेशा ख्याल रखा और खुद को बॉलीवुड से दूर रखा और मां की तरह लाइमलाइट से भी दूर रही हैं।
-
PHotos: Social Media