-
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की सुपरहिट जोड़ी ऑनस्क्रीन से ऑफस्क्रीन तक हिट रही है। आईदीवा के साथ बातचीत में हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र के इमोशन्स कई बार इतने ज्यादा होते हैं कि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। हेमा ने अपने साथ हुए एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि धर्मेंद्र उनके साथ एक फिल्म में जुदाई का सीन का स्क्रिप्ट पढ़कर ही इमोशनल हो गए थे।
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र ने जब स्क्रिप्ट में पढ़ा कि उनका फिल्म में उनके साथ सेपरेशन का सीन है तो वह उसे पढ़ते ही दुखी हो गए और सीन करने से मना करने लगे थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से कभी नहीं पूछा- कहां थे, क्यों देर हुई? वजह बता इमोशनल हो गई थीं एक्ट्रेस
-
असल में हेमा ईशा देओल के लिए अपने डायरेक्शन में फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ बना रही थीं। इसे फिल्म में हेमा और धर्मेंद्र का गेस्ट अपियरेंस था। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने अमिताभ और हेमा के सामने जया बच्चन से पूछा कुछ ऐसा, नजरें झुकाकर मुस्कराती रहीं एक्ट्रेस
-
ईशा देओल के लिए भी ये पहला मौका था जब उनके पिता उनके साथ पहली बार किसी फिल्म के लिए स्क्रीन शेयर कर रहे थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी नहीं कर पाती थीं ये एक बात बर्दाश्त, धर्मेंद्र की पत्नी ने बताई थी अपने जलन की वजह
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र उनसे बार बार ये जिद कर रहे थे कि फिल्म से सेपरेशन का सीन वे हटा दें। वह इस सीन को हेमा के साथ नहीं कर सकते। इसे भी पढ़ें- पहली बार हेमा मालिनी को देखकर धर्मेंद्र ने शशि कपूर से कही थी ये बात, एक्ट्रेस सुनकर गई थीं शरमा
-
हेमा ने तब धर्मेंद्र को बहुत समझाया कि ये फिल्म उनकी नहीं ईशा की है और वह उनके लिए इस फिल्म को कर रहे हैं। बहुत समझाने के बाद धर्मेंद्र ने भारी मन से वह सीन किया था।
-
हेमा ने कहा था कि इस फिल्म में उनकी पूरी फैमेली ने एक बेहतर टाइम गुजारा था और धर्मेंद्र काे खुश करने के लिए ईशा कभी उनके बाल संवारती थी तो कभी टैटू बनवाती थी। अपनी बालियां देकर पापा के मन को बहलाने का प्रयास करती थी। Photos: Social Media
