-
धर्मेंद्र जब इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके थे तब उनके छोटे भाई अजीत बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। दोनों भाइयों ने अपने बलबूते पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई और उनके बच्चों भी अपने ही दम पर बॉलीवुड में छाए।
-
धर्मेंद्र अब अपने फार्म हाउस पर ही ज्यादा वक्त बिताते हैं। फिल्मों से दूर होने के बाद भी वो सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए अपने पुराने किस्से भी शेयर करते हैं।
-
धर्मेंद्र ने अपने छोटे भाई अजीत देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद दुखद किस्सा भी शेयर किया था।
-
इस वीडियो में अजीत देओल की गर्दन पकड़कर धर्मेंद्र पिटाई करते नजर आए थे। हालांकि ये वीडियो एक फिल्म का था, लेकिन इसके पीछे का किस्सा धर्मेंद्र ने बताया था कि वह अजीत पिटाई के बाद बेहद रोए थे।
-
फिल्म ‘रेशम की डोर’ में धर्मेंद्र और अजीत देओल के बीच जब सीन हो गया तो उसके बाद वो रो पड़े थे। उन्हें सीन में अपने भाई को पीटने का पछतावा था।
-
धर्मेंद्र का कहना था कि उस सीन में उसके लिए कठोर बनना अच्छा नहीं लगा था। बता दें कि धर्मेंद्र और अजीत का परिवार आज भी एक ही घर में रहता है।
-
धर्मेंद्र और अजीत ही नहीं उनके बच्चे भी आपस में उतने ही करीब हैं, जितने उनके पिता थे।
-
Photos: Social Media
