-
सनी देओल (Sunny Deol) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बीच का अटैचमैंट अधिकतर ही उनके फैंस को देखने को मिलता है। धर्मेंद्र हमेशा यह कहते रहे हैं कि बॉबी देओल (Bobby Deol) और सनी दोनों उनके दिल के बेहद करीब रहे हैं। सनी देओल में धर्मेंद्र अपनी ही परछाईं देखते हैं, लेकिन इंटरव्यू में धर्मेंद्र के अंदर का एक दर्द छलक पड़ा था। धर्मेंद्र ने अपने बेटों के लिए यह तक कह दिया था कि एक छत के नीचे रह कर भी वह करीब नहीं हैं। यह पहली बार था जब धर्मेंद्र अपने रिश्तों पर खुलकर बात कर रह रहे थे।
-
धर्मेंद्र अपने पुराने दिनों का याद करते हुए बता रहे थे कि उनके पिता बहुत सख्त थे और उनके सामने कुछ कहने या बैठने की हिम्मत उनकी कभी नहीं होती थी।(‘बाप के साथ लिपटने में सबको तकलीफ़ होती है’, सनी देओल के लिए पिता धर्मेंद्र का जब छलका था दर्द )
-
धर्मेंद्र ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह बहुत मना कर अपने पिता को अपने साथ मुंबई लाए थे, लेकिन वह अपने पिता को अधिकतर चुपचाप उदास सा बैठा पाते थे।(हेमा मालिनी के सौतले पोते करण देओल ने जब धर्मेंद्र के सामने चला दी थी गोली, सनी देओल भी गए थे डर )
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि जब वह अपने पिता से पूछते थे कि आप क्या सोचते रहते हैं, तो वह उनसे यही कहते थे कि वह शूटिंग से जल्दी घर आया करें।( सनी देओल ने जब पड़ोसी के घर की खिड़कियों के तोड़ दिए थे कांच, धर्मेंद्र ने की थी जबरदस्त पिटाई )
-
धर्मेंद्र ने कहा कि अब वह भी अपने पिता की उम्र में आ चुके हैं और महसूस करते हैं कि अपनों का साथ कितना मायने रखता है। वह भी चाहते हैं कि सनी या बॉबी उनके साथ वक्त गुजारें।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि वह बैठे रहते हैं और सनी आकर कहता है पापा अभी आता हूं, उधर से बॉबी आता है बोलता है पापा मैं निकल रहा।( पहली संतान बेटा चाहते थे हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, शॉपिंग भी कर ली थी, लेकिन.. )
-
धर्मेंद्र कहते हैं कि किसी के पास समय नहीं हैं, एक छत के नीचे हर कर भी हम करीब नहीं हैं।( लन्दन के डिपार्टमेंटल स्टोर में खो गई थीं जब हेमा और अहाना, धर्मेंद्र की एक चूक से जमा हो गई थी पब्लिक )
-
धर्मेंद्र ने कहा था कि उनके बच्चे भी वहीं कर रहे हैं, जो वह करते थे। बुजुर्गों के पास कोई समय नहीं बीताता। (All Photos: Social Media)
