-
बारिश के मौसम में हरी सब्जियों को लंबे समय तक स्टोर करना काफी मुश्किल हो जाता है। खासकर धनिया को स्टोर करने में काफी परेशानी होती है। (Photo Source: Pinterest) कद्दू के फूल का पकोड़ा कैसे बनाएं?
-
अगर सही से स्टोर न किया जाए तो यह एक से दो दिन में खराब होने लगती है। (Photo Source: Pinterest)
-
भारतीय रसोई में धनिया का उपयोग हर रोज किया जाता है। इससे स्वाद, खुशबू के साथ-साथ खाने का पोषण भी बढ़ जाता है। (Photo Source: Pinterest) चंद्रग्रहण के बाद कैसे करें घर और मंदिर की सफाई? बड़े काम के हैं ये 7 टिप्स
-
कई लोग इसे स्टोर करने से पहले पानी से धो देते हैं। धनिया में नमी के कारण यह जल्दी खराब होने लगती है। (Photo Source: Pinterest)
-
आप धोने की बजाय इसकी डंडी से पीली या खराब पत्तियां निकाल दें और इसे किसी सूखे कपड़े या फिर पेपर पर फैलाकर नमी हटा लें। (Photo Source: Pinterest) घर पर गमले में कैसे उगाएं भिंडी?
-
धनिया को स्टोर करने का सबसे आसान तरीका है इसे पेपर या टिश्यू पेपर में लपेटकर रखना। (Photo Source: Pinterest)
-
इसे आप सबसे पहले पेपर या टिश्यू पेपर में रोल कर लें। अब आप इसे किसी एयरटाइट कंटेनर या जिप लॉक बैग में डाल दें। इसके बाद आप इसे फ्रिज में रख सकते हैं। (Photo Source: Pinterest) सफेद बालों से आप भी हैं परेशान? कॉफी से इस तरह बनाएं नेचुरल हेयर डाई, कोयले जैसे काले होंगे बाल
-
धनिया को ताजा बनाए रखने के लिए आप इसे पानी में भी स्टोर कर सकते हैं। इससे भी ताजगी काफी लंबे समय तक बनी रहती है। (Photo Source: Pinterest)
-
इसके लिए सबसे पहले एक गिलास में पानी डालें। अब आप धनिया की डंडियों को इस पानी में डालें। फिर इसके ऊपर प्लास्टिक बैग डालकर फ्रिज में रख दें। इस तरह धनिया कई दिनों तक ताजा बना रहता है। (Photo Source: Pinterest)