-
दिल्ली की नई सीएम आतिशी सिंपल और प्यारी सी नजर आती है। उनका पूरा लुक उन्हें फॉर्मल राजनेता वाला खूबसूरत रूप देता है। कॉटन की साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में ऊपर से लेकर नीचे तक अनुशासित और खूबसूरत नजर आती हैं। (P.C. Insta/ atishi.aap)
-
हर मौके पर वो अलग-अलग तरह की साड़ियों में नजर आती हैं। कॉटन में कभी प्लेन साड़ी तो एक चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी उनपर काफी फबती है। इसके अलावा उनका बॉय कट हेयर अलग ही रूप देता है। (P.C. Insta/ atishi.aap)
-
दिल्ली की नई सीएम आतिशी चौड़े प्लेट्ल में उल्टा पल्ला साड़ी पहनती हैं और ये इस पूरे लुक को कॉन्फिडेंट तरीके से कंप्लीट करती हैं। (P.C. Insta/ atishi.aap)
-
सीएम आतिशी देश के अलग-अलग हिस्से के हथकरघे वाली हैंडलूम साड़ी पहनती हैं। हर साड़ी का काम अनोखा होता है। (P.C. Insta/ atishi.aap)
-
अतिशी किसी मौके पर बिलकुल चौड़े पट्टी वाली साड़ी पहनकर पहंचती हैं तो कभी बिलकुल प्लेन एक रंग की साड़ी। जैसा कि आप इस साड़ी में देख सकते हैं। (P.C. Insta/ atishi.aap)
-
अतिशी की साड़ियों को हर महिला, हर मौके के लिए चुन सकती है। चाहे ऑफिस जाना हो या फिर घर पर। कुछ नहीं तो आप त्योहारों पर भी ऐसी साड़ियों को पहन सकती हैं। (P.C. Insta/ atishi.aap)
-
तो अगर आप भी कॉटन साड़ी पहनने की चाहत रखती हैं तो आपको आतिशी की इन साड़ियों से कुछ आइडियाज लेकर ट्राई करना चाहिए। (P.C. Insta/ atishi.aap)