-
ऐश को बॉलीवुड की कई फेमस फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन किसी न किसी वजह से उन्होंने इन फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। बाद में दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी को यही फिल्में मिलीं और उनके करियर का माइल स्टोन साबित हुईं। तो चलिए जानते हैं किन फिल्मों को ऐश ने ठुकराया और बाद में इस फिल्म को किस एक्ट्रेस ने किया।
-
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है पहले ऐश को ऑफर हुई थी। रानी वाला किरदार ऐश को ऑफर हुआ था, लेकिन ऐश ने इसे ठुकरा दिया था।
-
शाहरुख खान-रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर ज़ारा भी ऐश को ऑफर हुई थी, लेकिन ऐश ने इसे भी रिजेक्ट कर दिया था। बाद में ये रोल रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था।
-
अगर ऐश ने बाजी राव मस्तानी का ऑफर ठुकराया न होता तो मस्तानी का रोल दीपिका पादुकोण की जगह ऐश ने किया होता।
-
ऐश्वर्या राय को भूल भूलैया में विद्या बालन का मंजुलिका वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे भी ठुकारा दिया था।
-
मुन्ना भाई एमबीबीएस भी पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे भी रिजेक्ट कर दिया था।
-
जूही चावला से पहले ऐश को राजा हिंदुस्तानी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया तब करिश्मा कपूर ने ये रोल मिला था।
-
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म चलते-चलते भी ऐश ने रिजेक्ट कर दी थी।
-
बिपाशा बसु की कारपोरेट, प्रियंका चोपड़ा की दोस्ताना और करीना कपूर की हिरोइन भी पहले ऐश को ही ऑफर हुई थी। Photos: Social Media
