-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक-दो या उससे अधिक शादियां बहुत से स्टार ने की हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने एक ही पार्टनर से दो बार शादियां की हैं। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस (Priyanka Chopra-Nick Jonas) ही नहीं हेमा मालिनी-धर्मेंद्र (Hema Malini-Dharmendra) के साथ ही जेनेलिया और रितेश देशमुख (, Genelia D'Souza-Ritesh Deshmukh) समेत कई स्टार अपने पार्टनर के साथ दो रीतियों के अनुसार शादी कर चुके हैं। तो चलिए उन स्टार के बारे में बताएं जिन्होंने अपने एक ही पार्टनर से दो बार शादी की है।
-
दीपिका पादुकोण साउथ इंडियन हैं और उनके पति रणवीर सिंह सिंधी। दीपिका-रणवीर की शादी इटली में हुई थी, लेकिन दो रीति-रिवाजों के साथ। पहली शादी दीपिका पादुकोण के साउथ इंडियन रस्म से हुई थी और दूसरी बार दीपिका ने रणवीर से सिंधि रीति के अनुसार शादी की थी। पहली शादी में दीपिका ने कांजीवरम साड़ी पहनी थीं, तो वहीं सिंधी रीति-रिवाज से हुई शादी में दीपिका ने सब्यसाची का डिजाइनर लाल रंग का लहंगा पहना था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-friend-mulayam-singh-yadav-akhilesh-yadav-dimple-yadav-to-hema-malini-dharmendra-these-politicians-did-love-intercaste-love-marriages-amid-family-objection/1721759/"> किसी को तलाकशुदा तो किसी को जाति-धर्म से बाहर हुआ प्यार, इन 5 नेताओं को शादी के लिए करना पड़ा था संघर्ष</a> )
-
विंदू और फराह ने जब शादी की थी तब दो रस्म-रिवाज के साथ इनकी शादी हुई थी। हालांकि दोनों का अब तलाक हो चुका है, लेकिन पहली शादी जहां मुस्लिम रीति से फराह ने विंदु से की थी, वहीं दूसरी शादी विंदू ने फराह से हिंदू रस्मो रिवाज के साथ की थी।
-
आशका गोराडिया ने अमेरिकी ब्रेंट गोबल से शादी की है। इस कपल ने भी दो बार अपनी शादी की। पहली भारतीय तरीके से और दूसरी क्रिश्चचन विधि से। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/arijit-singh-kumar-shanu-sunidhi-chauhan-and-these-singers-also-did-more-wedding-kishor-kumar-took-fourth-marriage/1721632/"> अरिजीत सिंह और सुनिधि चौहान ही नहीं, इन सिंगर्स ने भी की हैं कई शादियां, इन 2 ने लिए थे चौथी बार फेरे</a> )
-
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने भी एक नहीं दो बार अपनी शादी की। पहली शादी क्रिश्चयन विधि और दूसरी शादी महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से की गई थी। हिंदू रिवाज से शादी करने के लिए जेनेलिया ने गोल्ड के थ्रेड्स, जरदोजी और सीक्वंस वर्क वाली साड़ी पहनी थी।
-
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी दो बार अपनी शादी की। पहली शादी इंडिया में प्रियंका ने हिंदू रस्म-रिवाज के साथ की थी और दूसरी शादी निक के साथ प्रियंका की किश्चयन विधि से हुई थी। पहली शादी में प्रियंका ने लाल सुर्ख जोड़ा पहना था वहीं किश्चयन शादी के लिए व्हाइट वेडिंग गाउन कैरी किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhay-deol-played-the-ceremony-of-dharmendra-hema-malini-daughters-sunny-deol-did-not-reach/1721971/"> धर्मेंद्र- हेमा मालिनी की बेटियों की शादी में इस एक्टर ने निभाई थी भाई की रस्म, ऐसे हैं सनी देओल संग ईशा के संबंध</a> )
-
धर्मेंद्र और हेमा ने भी दो बार शादियां की थीं। शादी के लिए धर्मेंद्र और हेमा को इस्लाम धर्म अपनाना पड़ा था, इसलिए पहली शादी इस्लामिक विधि से हुई थी उसके बाद हेमा के परिवार ने तमिल विधि से उनकी शादी कराई थी। (All Photos: Social Media)
