-
किचन घर को वो हिस्सा है जहां साफ-सफाई की अधिक जरूरत होती है। गंदगी के चलते भोजन में बैक्टीरिया जा सकते हैं जिससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। किचन में एग्जॉस्ट फैन भी लगा होता है जो कुछ समय के बाद गंदा हो जाता है और धीरे-धीरे कर इसपर मोटी काली परत जमने लगती है। (Photo: Unsplash) पीली हो गई है बाथरूम की टाइल्स? इन आसान घरेलू नुस्खों से मिनटों में चमकाएं
-
एग्जॉस्ट फैन खाना बनाते समय हवा से धूल और खाने की झार को हटाने में मदद करता है। लेकिन जब इसके अंदर गंदगी जमा होने लगती है तो इसकी स्पीड पर फर्क पड़ने लगता है। ऐसे में कुछ आसान तरीके हैं जो एग्जॉस्ट फैन की गंदगी को साफ करने में मदद कर सकते हैं। (Photo: Freepik)
-
बेकिंग सोडा बेकिंग सोडा कई गंदी चीजों को साफ करने में इस्तेमाल किया जाता है। यह जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकता है। सबसे पहले कपड़े से एग्जॉस्ट फैन को साफ कर दें। इसके बाद आधी कटोरी पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे पंखे और उसके ब्लेड पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े से साफ कर दें। (Photo: Pexels)
-
गर्म पानी और साबुन एग्जॉस्ट फैन का चिपचिपा पन साफ करने में काफी परेशानी होती है। इसके लिए एक बड़े कटोरे में एक कप पानी और साबुन मिलाकर गर्म कर लें। इसके बाद कपड़े की मदद से एग्जॉस्ट फैन पर इस घोल को लगा दें। कुछ देर बाद गीले कपड़े से पोछ देने से ये नए जैसा चमक सकता है। (Photo: Freepik) काली और जंग लगी लोहे की कढ़ाई सिर्फ पांच मिनट में चमक सकती है, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
-
नींबू एग्जॉस्ट फैन की सफाई के लिए नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक कप गर्म पानी में एक नींबू को निचोड़ कर कपड़े या स्क्रबर की मदद से एग्जॉस्ट फैन पर लगाकर कुछ देर किए छोड़ दें। नींबू एसिडिक होता है जो फैन से जिद्दी ग्रीस और दाग हटाने में मदद कर सकता है। कुछ देर बाद गीले कपड़े की मदद से एग्जॉस्ट फैन का साफ कर दें। इससे एग्जॉस्ट फैन की गंदगी आसानी से साफ हो सकती है। (Photo: Freepik)
-
विनेगर विनेगर का इस्तेमाल जिद्दी दाग को हटाने के लिए भी किया जाता है। यह तेल, दाग और बैक्टीरिया को भी खत्म करने में मदद कर सकता है। इसके लिए स्प्रे बॉटल में विनेगर डालकर फैन पर छिड़क दें। कुछ देर बाद जब दाग हटाने लगे तो कपड़े की मदद से इसे साफ कर दें। (Photo: Pexels)
-
बेकिंग सोडा और विनेगर एक बड़े बाउल में तीन चम्मच बेकिंग सोडा और पांच चम्मच विनेगर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे भिगोकर अच्छे से एग्जॉस्ट फैन लग लगा दें। कपड़े की मदद से कुछ देर हल्के हाथों से रगड़ें। करीब 10 मिनट बाद गीले कपड़े से साफ कर दें। इससे गंदगी पूरी तरह से साफ हो सकती है। (Photo: Amazon India) कुछ तलने के बाद बचे हुए कुकिंग ऑयल में फिर खाना पकाना चाहिए या नहीं? इन सात तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल
