-
मुंह में छाले होना एक बेहद आम समस्या है, लेकिन कई बार यह तकलीफ इतनी बढ़ जाती है कि खाना-पीना और बोलना भी मुश्किल हो जाता है। जलन और दर्द से परेशान लोग तुरंत आराम पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आयुर्वेद में बताई गई एक खास जड़ी-बूटी आपकी मदद कर सकती है। (Photo Source: Pixabay)
-
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के अनुसार, चिरचिटा (Chirchita) के पत्ते मुंह के छालों को नेचुरल तरीके से ठीक करने में असरदार माने जाते हैं। यही नहीं, ये पत्ते दांतों और मसूड़ों की कई परेशानियों से भी राहत दिला सकते हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
चिरचिटा क्या है?
चिरचिटा, जिसे अपामार्ग या चिड़चिड़ा भी कहा जाता है, एक औषधीय पौधा है जो अक्सर घरों के आसपास या खाली जगहों पर उगता है। आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में इसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इसमें पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बैक्टीरिया को खत्म करने, सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं। (Photo Source: Pixabay) -
मुंह और दांतों की सेहत के लिए फायदे
छालों से राहत: चिरचिटा के पत्ते चबाने से मुंह के छालों में जल्दी आराम मिलता है।
मसूड़ों की समस्या दूर: यह मसूड़ों से खून आना, बदबू और दांतों की सेंसिटिविटी कम करने में मदद करता है।
दांतों का पीलापन हटाए: इसके पत्ते दांतों की नेचुरल चमक वापस लाने में सहायक हैं।
गंभीर बीमारियों से बचाव: इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण माउथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी सुरक्षा दे सकते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
चिरचिटा का इस्तेमाल करने के तरीके
आयुर्वेदिक डॉक्टरों के अनुसार, चिरचिटा को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है:
माउथवॉश
पानी में चिरचिटा के पत्ते उबालें। इसे ठंडा कर सुबह-शाम कुल्ला करें। इससे छालों और बदबू दोनों में राहत मिलती है। (Photo Source: Pexels) -
पाउडर
पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें। इसे टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करें। दांतों की सफाई और मजबूती में लाभ मिलेगा। (Photo Source: Pexels) -
पत्तियां चबाना
सुबह खाली पेट 3-4 ताजे पत्ते चबाएं। उसके बाद कुल्ला करें। दिन में 2-3 बार ऐसा करने से छाले जल्दी ठीक होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
पेस्ट बनाकर मसाज
पत्तों को पीसकर पेस्ट तैयार करें। इसे दांतों और मसूड़ों पर लगाकर हल्की मसाज करें। यह मसूड़ों को मजबूत बनाता है और इंफेक्शन से बचाता है। (Photo Source: Pexels) -
सावधानियां
हालांकि चिरचिटा एक सस्ता और नेचुरल उपाय है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है या आप किसी दवा पर हैं, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: कैसे निकालें दांत का कीड़ा? अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे)
