-
Charu Asopa Divorce: टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) अपने पति राजीव सेन (Rajeev Sen) से तलाक (Charu and Rajeev Divorce) ले रही हैं। दोनों ने 2019 में शादी (Charu and Rajeev Wedding) की थी लेकिन 2020 में ही उनके रिश्ते खराब होने लगे थे। उस वक्त भी दोनों के तलाक लेने की बात सामने आई थी लेकिन फिर दोनों ने अपने रिश्ते को संभाल लिया था। 2021 में कपल के घर बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम जियाना है। अब एक बार फिर दोनों के तलाक लेने की बातें चल रही हैं। (Photo: Charu Asopa Instagram)
-
इस मुद्दे पर अब चारू असोपा ने बताया है कि आखिर किसके लिए और कैसे वह राजीव सेन से तलाक ले रही हैं। (Photo: Charu Asopa Instagram)
-
चारू ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्होंने जो भी फैसला लिया है, बेहद सोच समझकर और होश में लिया है। यह फैसला लेने के लिए उन्हें काफी हिम्मत जुटानी पड़ी थी तब जाकर इस निर्णय पर पहुंची हैं। (Photo: Charu Asopa Instagram)
-
उन्होंने कहा कि यह फैसला मैंने खुद के लिए नहीं बल्कि बेटी जियाना के लिए लिया है ताकि जियाना का फ्यूचर अच्छा हो। (Photo: Charu Asopa Instagram) (यह भी पढ़ें: शादी के बाद भी उड़ी थी मोनालिसा के अफेयर की अफवाह, इस तरह दिया था भोजपुरी एक्ट्रेस के पति ने साथ)
-
यह फैसला जल्दबाजी या भी किसी भावनात्मक स्थिति में नहीं लिया गया है। मैंने जो निर्णय लिया है, उससे मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं। (Photo: Charu Asopa Instagram)
-
चारू ने कहा कि मेरा फैसला कई लोगों को पसंद नहीं आया लेकिन अपनी भलाई के लिए इस तरह के फैसले लेने पड़ते हैं। (Photo: Charu Asopa Instagram) (यह भी पढ़ें: टीवी के ये स्टार्स पार्टनर संग कर चुके हैं खुल्लम खुल्ला रोमांस, देखिए ये तस्वीरें)
-
इस वक्त चारू और राजीव अलग रह रहे हैं और बेटी जियाना चारू असोपा के पास ही रह रही हैं। (Photo: Charu Asopa Instagram)
