-
दोस्ती का त्योहार फ्रेंडशिप डे खास होता है, जब हम अपने खास दोस्तों को अपनी दोस्ती का एहसास दिलाते हैं। इस दिन कुछ खास गिफ्ट देकर आप अपनी दोस्ती को और भी मजबूत बना सकते हैं। खासकर उसके लिए जो आपके दिल के करीब है, एक सोच-समझकर चुना गया गिफ्ट उसे बहुत खुश कर देगा। आइए जानते हैं उसकी पसंद के हिसाब से कुछ शानदार फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडियाज:
(Photo Source: Pexels) -
कस्टमाइज्ड ज्वेलरी
अगर आपकी दोस्त को ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो आप उसके नाम या शुरुआती अक्षर के साथ एक ब्रैसलेट या नेकलेस गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक इमोशनल और पर्सनल टच देने वाला तोहफा होगा जिसे वो लंबे समय तक संभालकर रखेगी। (Photo Source: Unsplash) -
मेमोरी स्क्रैपबुक
आप दोनों की पुरानी तस्वीरों, चिट्ठियों और अंदरूनी मजाकों को जोड़कर एक मेमोरी स्क्रैपबुक बनाएं। यह गिफ्ट आपकी दोस्त को हंसाएगा भी और भावुक भी कर देगा। (Photo Source: Unsplash) -
सेल्फ-केयर हैम्पर
उसकी पसंदीदा चीजों से भरकर एक सेल्फ-केयर हैम्पर तैयार करें – जैसे सुगंधित कैंडल्स, फेस मास्क, बाथ बम्स और पसंदीदा स्नैक्स। यह गिफ्ट उसके लिए रिलैक्स करने का एक अच्छा बहाना बन जाएगा। (Photo Source: Pexels) -
कस्टमाइज्ड टोट बैग
आजकल ट्रेंडी टोट बैग्स का काफी क्रेज है। आप उसे ऐसा टोट बैग गिफ्ट कर सकते हैं जिस पर उसका नाम, पसंदीदा कोट या कोई खास इलस्ट्रेशन छपा हो। ये स्टाइलिश और पर्यावरण के अनुकूल दोनों होगा। (Photo Source: Pexels) -
पर्सनलाइज्ड फोन केस
एक ऐसा फोन केस जिसमें उसका नाम, कोई क्यूट डिजाइन या आप दोनों की कोई खास याद जुड़ी हो – यह गिफ्ट न सिर्फ काम का होगा, बल्कि उसे हर दिन आपकी याद भी दिलाएगा। (Photo Source: Unsplash) -
हैंडरिटन लेटर्स
एक मेसन जार लें और उसमें अलग-अलग मूड के लिए छोटे-छोटे लेटर्स रखें – जैसे खुशी, मोटिवेशन, प्यार या उदासी के लिए। हर दिन एक चिट्ठी पढ़कर वो खुद को आपके और करीब पाएगी। (Photo Source: Unsplash) -
इलस्ट्रेटेड पोर्ट्रेट
आप दोनों की कोई प्यारी सी तस्वीर को डिजिटल या हाथ से बनवाकर एक इलस्ट्रेटेड पोर्ट्रेट के रूप में गिफ्ट करें। यह गिफ्ट बेहद यूनिक और क्रिएटिव होगा। (Photo Source: Unsplash) -
फ्रेंडशिप थीम्ड पजल
आप दोनों की तस्वीरों से बना एक पजल तैयार करें। यह एक मजेदार गेम होगा, जिसे सुलझाते हुए वो हर टुकड़े में आपकी दोस्ती को महसूस करेगी। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: दोस्ती में होती है हीलिंग की ताकत, जिंदगी में उनकी अहमियत जानकर आप भी बनाने लगेंगे दोस्त)
