-

सर्दियों के मौसम में लोग लेदर का जैकेट खूब पहनते हैं। लेकिन जब ये गंदे हो जाते हैं तो इनका चमक कम हो जाता है और कभी-कभी इसमें से बदबू भी आने लगती है। बाहर से ड्राई क्लिन कराने पर काफी पैसे लगते हैं। ऐसे में कई ट्रिक्स हैं जिसके जरिए आप घर पर ही लेदर जैकेट या फिर अन्य चमड़े की वस्तुओं को साफ कर सकते हैं। (Photo: Unsplash)
-
वाशिंग मशीन में धोना सकते हैं या नहीं?
काफी लोग के मन में सवाल रहता है कि लेदर के जैकेट को वाशिंग मशीन में धोना चाहिए या नहीं? ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे लेदर का नेचुरल ऑयल निकल जाता है जिससे जैकेट का रंग चला जाता है। (Photo: Unsplash) -
घर पर धोने का तरीका
एक स्पंज या मुलायम कपड़े पर लेदर क्लीनर लगाकर उसे दबाकर झाग बना लें। लेदर क्लीनर नहीं है तो एक छोटे कटोरे में गुनगुना पानी लें और उसमें दो बूंद बर्तन धोने वाला लिक्विड या न्यूट्रल साबुन मिला लें। (Photo: Unsplash) -
झाग वाले स्पंज या साबुन लगे कपड़े से लेदर पर हल्के हाथ से गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें। इससे जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है। इसके बाद गीले कपड़े को अच्छे से निचोड़ कर जैकेट पर से क्लीनर को पोछ दें। (Photo: Unsplash) नोएडा-गाजियाबाद के इन मार्केट के बारे में नहीं होगा पता, सस्ते में मिल जाते हैं सर्दियों के कपड़े
-
फिर साफ तौलिए से लेदर को हल्का थपथपाकर सुखा दें और हवा में सूखने के लिए टांग दे। सूख जाने के बाद लेदर कंडीशनर लगाए दें। इससे वह चमक उठेगा। (Photo: Unsplash)
-
ब्रश का न करें इस्तेमाल
जैकेट के ऊपर धूल-मिट्टी की लेयर साफ करने के लिए ब्रश की जगह मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे जैकेट आसानी से साफ हो जाता है और फटता भी नहीं है। (Photo: Unsplash) -
दाग साफ करने का तरीका
लेदर के जैकेट पर कई बार दग-धब्बे लग जाते हैं। इसके लिए थोड़े से पानी में साबुन मिलाकर उसमें मुलायम कपड़ा भिगो दें। गीले कपड़े से जैकेट के धब्बे वाले हिस्से को साफ करें। इससे दाग आसानी से निकल जाते हैं। (Photo: Unsplash) दिल्ली में इन जगहों पर मिलते हैं सर्दियों के सस्ते कपड़े, काफी सस्ते में मिल जाएंगे