-
Brahmastra Trailer Launch: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म Brahmastra का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में जबरदस्त VFX देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। साथ ही कहा जा रहा है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी इस फिल्म में कैमियों करेंगे। VFX की बात करें तो इससे पहले भी बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिनमें VFX का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है और इन विजुअल इफेक्ट वाले सीन को दर्शक रियलिटी भी समझ बैठे हैं। आईये नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों पर –
-
Krrish 3:इस फिल्म के VFX ने दर्शकों को चौंका दिया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
-
Dhoom 3: इसके VFX भी दर्शकों को खूब पसंद आए थे और यह फिल्म आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है।
-
Ra One: 2011 में आई इस फिल्म में भी अच्छे VFX थे। हालांकि फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स ही मिला था।
-
Kick: सलमान खान इस फिल्म में ट्रेन के आगे जो स्टंट करते नजर आते हैं, वह VFX का ही कमाल है। यह फिल्म सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है।
-
Zero: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म में भी VFX का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थी।
-
Shivaay: 2017 में आई अजय देवगन की इस फिल्म को स्पेशल इफेक्ट्स के लिए उस साल का 64वां नैशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्म ने बजट से थोड़ी ही ज्यादा कमाई की थी।
-
Fan: शाहरुख खान की ही फिल्म फैन में भी VFX इस्तेमाल करके शाहरुख का डबल रोल दिखाया गया था। इसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। (All Photos: Social Media)
