-
बॉलीवुड के देओल परिवार हमेशा से ही पार्टीज और दोस्तों की मंडली से दूर रहा है। धर्मेंद्र (Dharmendra) की तरह ही सनी देओल (Sunny Deol) भी न तो पार्टीज में जाते थे और न ही उन्हें यारी-दोस्ती में समय गुजारना पसंद था, लेकिन बॉबी देओल (Bobby Deol) अपने पिता और भाई से अलग थे। उन्हें पार्टीज करना, दोस्तों के साथ घूमना-मस्ती करना बहुत पसंद था। लेकिन धर्मेंद्र को बेटे की ये आदत पसंद नहीं थी। धर्मेंद्र के टोकने से बॉबी के अंदर गुस्सा भरता जा रहा था और एक ऐसा भी समय आ गया था जब वह धर्मेंद्र से नफरत करने लगे थे। धर्मेंद्र के टोकते ही पह बागी बन जाते थे। पूरा परिवार उन्हे अपना दुश्मन लगने लगा था।
-
धर्मेंद्र के लाडले बेटे में बॉबी शामिल रहे हैं। बचपन में धर्मेंद्र से उनका लगाव इतना था कि वह उन्हे छोड़ना ही नहीं चाहते थे।
-
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि बचपन का प्यार जवानी में आगकर एक बार बागी के रूप में सामने आ गया था।
-
जब बॉबी जवान होने लगे थे तो उन्हें बाहरी दुनिया बड़ी अच्छी लगने लगी थी। बाहर घूमना पार्टी करना उन्हें बड़ा अच्छा लगने लगा था।
-
बॉबी का कहना था कि 18 साल की उम्र में जो नादानियां उन्होंने की उसे सोच कर अब हंसी आती है उस वक्त पापा की रोक-टोक बोझिल लगती थी।
-
पहली बार जब बॉबी अपने दोस्तों के साथ डिस्को तो उन्हें रोज जाने का मन करने लगा और ये बात उनके पिता को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उन्हें मना किया। बॉबी का कहना था कि इससे उनके मन में विद्रोही भावना आने लगी थी और किसी की भी बात सुनना बिल्कुल पसंद नहीं था।
-
बॉबी ने बताया था कि उन दिनों में मम्मी या पापा उन्हें जो भी टोकते थे बॉबी उनकी बातें अनसुनी कर देते थे। एक ऐसा समय भी आया जब धर्मेंद्र के साथ उनके रिश्ते सबसे ज्यादा खराब हुए थे।
-
बेटे के बाग़ी तेवर देखकर धर्मेंद्र भी काफी परेशान रहने लगे थे। हांलाकि, बॉबी ने ये भी ज़िक्र किया कि धर्मेंद्र ने ना तो कभी उन्हें डांटा और ना ही कभी उनपर हाथ उठाया। बस, धर्मेंद्र की आंखो में बेटे के लिए चिंता दिखती थी।
-
बॉबी का कहना था कि पापा टोका-टाकी बंद कर फिल्मों में व्यस्त रहने लगे थे और धीरे-धीरे उनका बागी तेवर भी कम होता गया और वह चीजों को समझने लगे थे। Photos: Social Media