-
बॉबी देओल (Bobby Deol) की लाइफ में चढ़ाव से ज्यादा उतार देखने को मिला है। उनके बड़े भाई सनी देओल (Sunny Deol) ने भी कहा था कि बॉबी की किस्मत अच्छी नहीं थी। बुरे दौरा में उनके नाम के साथ एक डीजे कांड (DJ Scandal) भी जुड़ा था। क्या था ये कांड और इसके पीछे की सच्चाई क्या थी आइए आज इससे पर्दा हटाएं।
-
2013 से ही बॉबी का करियर ढलान पर जाने लगा था, तब बॉबी ने इसे संभालने की काफी कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी। इसे भी पढ़ें – जब बॉबी इस लड़की का नंबर पाने के लिए तड़प गए थे
-
2016 में बॉबी को दिल्ली के एक नाइटक्लब में न्यू ईयर पार्टीज के लिए बतौर डीजे एक कांट्रेक्ट मिला था। इसे भी पढ़ें – सनी देओल की जब बॉबी की बात करते हुए भर आई थी आंखें
-
बता दें कि जिस रात बॉबी वहां पहुंचे पहले तो लोग उन्हें डीजे के रूप में देखकर अचरज से भर गए और खुश भी हुए।
-
लोगों की खुशी देखते ही देखते तब काफूर हो गई जब बॉबी की फिल्म ‘गुप्त’ का गाना ही बार-बार बजता जा रहा था। इसे भी पढ़ें – बॉबी देओल से जब सनी ने पूछा था-अंधेरे में क्या करता है
-
इससे नाराज होकर नाइटक्लब से लोगाें ने रिफंड मांगना शुरू कर दिया, क्योंकि गुप्त के अलावा वहां कोई और गाना ही नहीं बजा।
-
सनी देओल के भाई पर बाद में सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बनने लगे थे। इसके बाद से ही डीजे कांड के नाम से बॉबी के नाम से जोड़ा जाने लगा। इसे भी पढ़ें – बॉबी देओल की पत्नी तान्या से जब करीना कपूर का हुआ था झगड़ा
-
इस पूरे घटनाक्रम की हकीकत असल में बाद में कुछ और ही निकल कर आई थी। असल में नाइट क्लब ने बॉबी से जो कांट्रेक्ट किया था उसमें उन्हें केवल डीजे कनसोल के पास केवल खड़े होना था।
-
डीजे में गाने अपने आप बजते रहने थ्हेथे, लेकिन जब बॉबी वहां पहुंचे तो किसी ने उनकी मदद नहीं की और उन्हें डिजेइंग के बारे में कुछ भी पता नहीं था।
-
यही वजह थी कि एक ही गाना लूप पर बार-बार बजता रहा था। (All Photos: Social Media)
