-
बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में काम करने से ज्यादा टिके रहना मुश्किल होता है। कई फेमस स्टार्स अपने करियर में रिजेक्शन का दर्द झेल चुके हैं। लेकिन रिजेक्शन से ज्यादा दर्द उन स्टार्स ने झेला है, जिन्हें फिल्मों में साइन करने के बाद बिना बताए ही निकाल दिया गया था। कोई सेट से लौटा था तो किसी को अपने फिल्म से निकाले जाने की सूचना न्यूजपेपर से मिली थी। तो चलिए जानें कि किन- किन फेमस स्टार्स को ये दंश झेलना पड़ा था।
-
रोलिंग स्टोन्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया था कि उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस किया गया था और बताया भी नहीं गया था। वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर भी पहुंच गए थे लेकिन वहां कोई और शूटिंग कर रहा था। तब वह चुपचाप वापस लौट गए थे।
-
विद्या बालन ने अनुपम खेर के शो कुछ भी हो सकता है में बताया था कि उन्हें एक बार बिना बताए ही एक या दो नहीं बल्कि 12 प्रोजेक्ट्स निकाल दिया गया था।
-
मधु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बिना बताए ही एक फिल्म से बाहर कर दिया गया था और इस बात से उन्हें ऐसा झटका लगा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी थीं।
-
अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म फूल और कांटे से ऐन मौके पर रिप्लेस कर दिया गया था। वह फिल्म के सॉन्ग्स की मेकिंग में, फोटोशूट्स में और इसके अलावा और भी कई जगहों में मौजूद थे, लेकिन शूटिंग से एक दिन पहले उन्हें फोन कर शूट पर आने से मना कर दिया गया था।
-
टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में जितेंद्र ने बताया था कि वह एक फिल्म छोड़कर हेमा के साथ फिल्म साइन किए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें न्यूजपेपर से पता चला कि उनकी जगह हीरो ले लिया गया था।
-
डेविड धवन से फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के रूप में गोविंदा नजर आने वाले थे, लेकिन बिना बताए ही उनके रोल को खत्म कर दिया गया था। फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक में गोविंदा को लिया जाना था।
-
बॉबी देओल ने अपनी फिल्म रेस-3 के प्रमोशन पर बताया था कि उन्हें फिल्म ‘जब वी मेट’ और ‘हाईवे’ से बिना बताए निकाल दिया गया था और इस बात की जानकारी उन्हें न्यूज पेपर से हुई थी। दोनों ही फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली थे।
