-
बॉबी देओल (Booby Deol) की इमेज भाई सनी दओल (Sunny Deol) और पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) से अलग रही है। धर्मेंद्र और सनी देओल की इमेज सीरियस होने के साथ रोमांटिक भी थी। जबकि सनी एक कदम आगे बढ़ते हुए एक्शन हीरो के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं, बॉबी अपने नेचर के मुताबिक चुलबुले और रोमाटिंक हीरो रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड में कमबैक के बाद वह भी सीरियस रोल करने लगे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शरारतों का काला चिठ्ठा खोला था।
-
बॉबी ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में बताया था कि उन्हें प्रैंक करने में बहुत मजा आता है और वह बचपन से ही ये काम किया करते थे। इसे भी पढ़ें-बॉबी देओल की पत्नी तन्या और करीना कपूर में जब हुई थी लड़ाई
-
बॉबी ने अपने टीनएज का एक किस्सा बताया कि उनकी आवाज बड़े होने तक लड़की जैसी थी और इसी कारण लोग उन्हें बहनजी कहते थे।
-
बॉबी ने बताया था कि जब भी घर में पापा के लिए फोन आता था तो वह तुंरत उठाने भागते थे और लोग उनहें मम्मी समझ कर बात करते थे। इसे भी पढ़ें- बॉबी देओल की एक नहीं, कई बार किस्मत दे चुकी है गच्चा
-
बॉबी का कहना था उनकी शरारत यही खत्म नहीं हुई जब भी वह पैरंट्स के साथ घूमने जाते तो होटल के इंटरकॉम से किसी भी कमरे का नंबर मिला देते थे।
-
बॉबी का कहना था कि सामने वाले को लगता था कि कोई यंग लड़की बात कर रही है और वह घंटों लोगों को बेवकूफ बनाकर अपना टाइम पास कर लिया करते थे। इसे भी पढ़ें- जब बॉबी के बेटे ने मां से पूछा था-पापा पूरे दिन घर पर क्यों रहते हैं?
-
बॉबी ने बताया कि लेकिन समय के साथ जब आवाज में भारीपन आने लगा तो वह दूसरे प्रैंक ट्राई किया करते थे। Photos: Social Media
