-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और सनी देओल(Sunny Deol) एक-दूसरे की कॉपी माने जाते हैं, जबकि बॉबी देओल (Bobby Deol) में चुलबुलापन नजर आता है। धर्मेंद्र ने एक बार का किस्सा बताया था बॉबी और सनी एक मराठी फिल्म उन्हें दिखाने से बचते रहे थे। क्यों? चलिए जानें।
-
धर्मेंद्र अपने दोनों ही बेटों के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और फिल्म के दौरान सीन फिल्माते हुए उनके बेटे भले ही न शरमाते हों, लेकिन घर में दोनों अपने पिता से बहुत शरमाते हैं। इसे भी पढ़ें- जब गायत्री मंत्र पढ़कर धर्मेंद्र ने पोस्ट किया था लेटर
-
धर्मेंद्र पोस्टर बॉयज के प्रमोशन पर अपने बेटों की पोल खोल रहे थे। पोस्टर बॉयज मराठी फिल्म का रीमेक थी और धर्मेंद्र इस मराठी फिल्म को देखना चाहते थे।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि वह जब भी सनी या बॉबी से फिल्म दिखाने को कहते दोनों ही कुछ न कुछ बहाना बनाकर निकल जाते थे। इसे भी पढ़ें- हताशा में डूबे बॉबी देओल के लिए एंजल बने थे सलमान खान
-
धर्मेंद्र का कहना था कि घर में थियेटर होने के बाद भी उनके बेटों ने उन्हें फिल्म नहीं दिखाई थी।
-
धर्मेंद्र का कहना था कि सनी शर्मीला था और बॉबी को टालने की आदत के चलते वह मराठी फिल्म नहीं देख सके थे।
-
जब पोस्टर बॉयज उन्होंने देखा तब उन्हें समझ आया कि उनके बेटे उस मराठी फिल्म को दिखाने से क्यों कतरा रहे थे।
-
धर्मेंद्र ने कहा कि नसबंदी पर आधारित फिल्म के कारण उनके बेटे इस फिल्म को दिखाने से बचते रहे थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी के लिए उनकी मां ने चुना था इस साउथ इंडियन एक्टर को, नहीं बना रिश्ता
-
प्रमोशन के दौरान धर्मेंद्र ने कजाकिया लहज में फिल्म के डायरेक्टर श्रेयस तलपड़े से कहा था कि नसबंदी और शराबबंदी जैसी फिल्में छोड़कर कुछ और बंदी बनाया करो। (All Photos: Social Media)
