-
एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान (Gauhar Khan) ने साल 2002 में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। गौहर की बहन निगार खान (Nigar Khan) भी एक्ट्रेस रह चुकी है। दोनों का एक शो ‘खान सिस्टर्स’ (Khan Sisters) भी आ चुका है। फिल्मों से लेकर टेलीविजन और म्यूजिक वीडियो तक में काम कर चुकी गौहर बिग बॉस विनर रह चुकी हैं। गौहर ने खुद से 12 साल छोटे जैद से शादी की है, जबकि जैद से पहले उनके दो अफेयर रह चुके थे।
-
साल 2009 में गौहर खान ने फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा। फिल्म ‘रॉकेट सिंह- सैल्समेन ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2011 में ‘गेम’ और फिर 2013 में ‘इश्कजादे’ में भी नजर आईं, लेकिन वो सबसे ज्यादा फेमस बिग बॉस सीजन 7 से हुई थीं।
-
गौहर खान का रिश्ता निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान के साथ रहा है। दोनों ने साल 2003 में सगाई भी की थी, लेकिन निजी कारणों के चलते ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।
-
बिग बॉस सीजन 7 की विजेता रही गौहर खान ने साल 2013 में सलमान खान के शो बिग बॉस में हिस्सा थीं और शो में सलमान खान तक से गौहर खान का झगड़ा कर बैठी थीं।
-
इसी सीजन में उन्होंने कुशाल टंडन से अपनी नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा बटोरी। हालांकि शो खत्म होने के बाद इन दोनों का रिश्ता कुछ समय तक रहा लेकिन अचानक ही इनके ब्रेकअप की खबर आ गई थी।
-
कुशाल से अलग होने के बाद लॉकडाउन के दौरान उनकी लाइफ में जैट की एंट्री हुई।
-
जैद के साथ गौहर की ट्यनिंग इतनी जमी की दोनों एक साल की 9 महीने की डेंटिंग के बाद ही दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।
-
25 दिसंबर को गौहर और जैद में अपने खास रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच शादी कर ली।
-
Photos: Social Media