-
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में जा चुकीं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (UrvashiDholakia) ने काफी नाम कमाया है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी मुश्किलों से भरी रही है। लेकिन उन्होंने इन मुश्किलों का सामना काफी हिम्मत से किया।
-
उर्वशी के पति बच्चों के जन्म के डेढ़ साल बाद ही अलग हो गए थे। तब उर्वशी ने बच्चों की जिम्मेदारी अकेल ही उठाने की ठान ली थी। (इसे भी पढ़ें: अपने बेटों से महज 16 साल बड़ी हैं उर्वशी ढोलकिया )
-
उर्वशी अपने पेरेंट्स के घर इस शर्त पर वापस आई थीं कि वह अपने बच्चों की परवरिश अकेले दम पर करेंगी।
-
उर्वशी ने राजीव खंडेवाल के शो जज्बात में बताया था कि एक उन्हें एक शो के बदले 5 हजार रुपये मिलने वाले थे, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें शो के बाद केवल 3 हजार ही दिए। (इसे भी पढ़ें: जानिए इन एक्ट्रेसेस के जवानी का राज)
-
उर्वशी ने डायरेक्टर को कहा कि उनके बच्चों के स्कूल की फीस जानी है और यदि वह पूरे रुपये नहीं दिए थे उनके बच्चों की फीस कैसे जाएग?
-
उर्वशी ने बताया कि ये बात सुनकर डायरेक्टर ने उनपर पर्सनल कमेंट किया कि, किसने कहा था बच्चे पैदा कर पति से अलग होने के लिए। (इसे भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी बन गई थी नासूर)
-
उर्वशी ने बताया कि पति से अलग होने के बाद बहुत लोगों ने उनका साथ दिया तो बहुत से लोगों ने पर्सनल कमेंट भी किए थे, लेकिन वह हार नहीं मानीं और इन कमेंट्स ने उनको और मजबूत बना दिया। (इसे भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द से दिल लगा कर भी कुंवारी रह गई ये एक्ट्रेस)
-
बता दें कि, उर्वशी के दोनों ही बेटे अब 24 साल के हो चुके हैं, लेकिन एक समय उन बच्चों की जिम्मेदारी लेने से उनके पिता ने इंकार कर दिया था। दोनों ही बेटे जुड़वा हैं और अपनी मां के साथ उनका दोस्ताना रवैया है। (All Photos: Social Media)
