Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट्स शहनाज गिल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वह अपनी क्यूटनेस के कारण सिर्फ बिग बॉस के घर में ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिल भी जगह बना चुकी हैं। बता दें कि शहनाज गिल एक पंजाबी मॉडल और एक्ट्रेस हैं जिन्हें पंजाब में कैटरीन कैफ के नाम से भी जाना जाता है। बिग बॉस में शहनाज पारस से अपने लव कनेक्शन के कारण भी काफी पॉपुलर हो रही हैं। शहनाज गिल ने बहुत से सॉन्ग एल्बम में काम कर चुकी है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है और जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शहनाज अपने ज्यादातर एल्बम में पटियाला सूट में दिखती हैं। वह उनमें काफी खूबसूरत भी लगती हैं। आइए देखते हैं उनकी पटियाला सलवार सूट की डिजाइन, जिसे आप भी कैरी कर सकती हैं- जैसा कि आप इस फोटो में देख रहे हैं कि शहनाज गिल ने सफेद रंग की पटियाला सलवार सूट पहना हुआ है। इस सूट के साथ उन्होंने दुपट्टा भी काफी अच्छी तरह ले रखा है। इसके अलावा बालों को हल्का कर्ल कर रखा है और मांगटिका पहना हुआ है। इस फोटो में शहनाज ने हरे रंग की पटियाला सूट पहन रखी है। इसके साथ उन्होंने पीले रंग का दुपट्टा भी लिया हुआ है। इसके अलावा बालों को हल्का कर्ल लुक देते हुए खोल रखा है और साथ में झुमका पहना हुआ है। इस फोटो पर शहनाज के एक फैन ने कमेंट किया है, 'So Beautifull'. -
शहनाज ने इस फोटो में क्रीम रंग की पटियाला सूट पहन रखी है। इसके साथ उन्होंने बड़े झुमके और मांगटिका भी पहन रखा है। इतना ही नहीं शहनाज के इस फोटो पर लगभग 65,404 लाइक्स हैं। पटियाला सूट के साथ शहनाज ने एक साइड दुपट्टा भी ले रखा है।
इस फोटो में शहनाज ने ब्राउन रंग की पटियाला सूट पहन रखी है। फोटो पर लगभग 3,57,714 लाइक्स आ चुकें हैं। इसके अलावा शहनाज के फोटो पर काफी सारे कमेंट्स भी हैं। एक ने लिखा है, 'So cute sana love you' इस तस्वीर में आप देख सकती हैं कि शहनाज ने नीले रंग के कुर्ते के साथ गुलाबी दुपट्टा और सलवार पहन रखा है। इसके साथ उन्होंने गुलाब रंग की मोजरी भी पहन रखी है। इसके अलावा बालों को उन्होंने पोनी कर रखा है। इस फोटो पर लगभग 202,781 लाइक्स आ चुके हैं।