-
निया शर्मा से लेकर देबीना बनर्जी और श्रीजिता डे जैसी कई एक्ट्रेसेस के साथ लूट और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। तो चलिए जानें किन टीवी एक्ट्रेसेस के साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं।
-
अलीशा पंवार के साथ बीच सड़क चोरी हो गई थी। अलीशा पंवार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उनकी कार खराब हो गई थी और वह सर्विस सेंटर के पास पहुंची तो कार में रखा पर्स निकालना भूल गई थीं। थोड़ी देर बाद जब उन्हें याद आया तो वह जब पर्स लेने गईं तो पर्स गायब था। पैसे से ज्यादा उनके जरूरी कागजात खोने से उन्हें ज्यादा परेशानी हुई थी।
-
सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ सौम्या टंडन जब शादी के बाद अपने पति के साथ टर्की के के इस्तांबुल घूमने गई थीं तो वहां पर गुंडों ने रात के समय सौम्या टंडन का सारा कैश लूट लिया था।
-
नागिन फेम निया शर्मा के साथ भी लूटपाट हो चुकी है। निया ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी थी। लुटेरों ने उनका पर्स छीन लिया था।
-
‘उतरन’ फेम श्रीजिता डे भी डकैती की शिकार हो चुकी हैं। श्रीजिता डे को वैस्ट्रन एक्प्रेस हाईवे पर कुछ गुंडों ने घेर लिया था। श्रीजिता अपने कुछ दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी थीं तभी बदमाशों ने श्रीजिता का सारा सामान लूट लिया था। शिकायत करने के बाद पुलिस ने इन गुडों को दबोच लिया था।
-
देबीना बनर्जी से बीच सड़क एक लड़का उनका बैग छीनकर भाग गया था। देबीना का 3000 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, सोने की अंगूठी और ड्राइविंग लाइसेंस सब कुछ चोरी चला गया था।
-
‘पवित्र रिश्ता’ फेम पूजा पिहल पर भी चोर हमला किया था। मुंबई में एक मंदिर के बाहर से किसी ने उनकी कार से फोन, 12 हजार रुपए और बाकी सामान चुरा लिया था।
-
उर्वशी ढोलकिया का पर्स फाइव स्टार में किसी ने चुरा लिया था। Photos: Social Media
