-
दरोगा हप्पू सिंह के रियल नेम की जगह लोग उनके करेक्टर नेम से ज्यादा जाना जाता है। ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में अपनी एक्टिंग और यूनिक लेंग्वेज के कारण वह दर्शकों के दिलों में छा चुके हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब शो में हप्पू का रोल केवल दो एपिसोड के लिए ही रखा गया था। लेकिन हप्पू शो की जान बन गए और उनके नाम से एक और अलग शो तक बना दिया गया।
-
हप्पू सिंह उर्फ योगेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी ये किस्मत है कि वह केवल दो एपिसोड के लिए साइन किए गए थे, लेकिन अब वह एक साथ दो शो में एक जैसा ही रोल कर रहे हैं।
-
योगेश को भाभी जी घर पर हैं के बाद हप्पू की उल्टन-पलटन में भी मेनलीड रोल मिला है।
-
योगेश ने बताया कि यह पहला मौका है जब एक ही तरह के करेक्टर को दो सीरियल में दिखाया गया है।
-
योगेश ने बताया था कि जब उन्हें शो के लिए साइन किया गया तो उनका करेक्टर बता दिया गया था, लेकिन जब सीन में उन्होंने ठेठ हमीरपुर की लेंग्वेज यूज की तो मेकर्स भी दंग रह गए।
-
मेकर्स ही नहीं दर्शकों को भी उनकी भाषा इतनी पंसद आई की वह दो एपिसोड से अनलिमेटेड समय तक के लिए साइन कर लिए गए।
-
योगेश का कहना था कि शो में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि उनके करेक्टर को और भी डिफाइन किया गया और उनके नाम से एक अलग शो भी मेकर्स ने बनाने की ठान ली।
-
बात दें कि हप्पू टीवी शो ‘एफआईआर’ में भी नजर आ चुके थे, लेकिन उनका इस शो में करेक्टर बदलता रहता था और वह अपनी पहचान दर्शकों के बीच में नहीं बना सके थे।
-
Photos: Social Media