-
भाभी जी घर पर हैं शो में अंगूरी भाभी अपनी मासूम अदाओं से सबका दिल जीत लेती हैं, लेकिन इस शो में अंगूरी का किरदार अब तक दो एक्ट्रेसेस निभा चुकी हैं। शिल्पा शिंदे के बाद शुभांगी अत्रे को ये रोल ऑफर हुआ था।
-
शो में जब शिल्पा शिंदे अंगूरी बनी थीं तो उन्होंने भी बेहतरीन एक्टिंग की थी, लेकिन उनका शाे के मेकर्स से मतभेद हो गया और वह शो छोड़ दी।
-
शिल्पा के शो छोड़ने के बाद अंगूरी का किरदार शुभांगी अत्रे की झोली में आ गया।
-
शुभांगी ने दूसरी बार शिल्पा को रिप्लेस कर उनका करेक्टर खुद प्ले किया था। भाभीजी घर पर हैं से पहले शिल्पा का एक और रोल शुभांगी ने किया था।
-
शुभांगी ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ से पहले शुभांगी ने शिल्पा को चिड़िया घर शो में रिप्लेस किया था।
-
एक इंटरव्यू में शुभांगी ने बताया था कि यह सिर्फ एक संयोग था और वह दूसरी बार शिल्पा की जगह नहीं लेना चाहती थीं। लेकिन उनकी बेटी की जिद पर वह यह शो करने के तैयार हो गईं।
-
बता दें कि शिल्पा और शुभांगी दोनों की शक्ल और बोलने का तरीका काफी कुछ मैच कर गया था इसलिए मेकर्स ने शुभांगी को ही चुना था। Photos: Social Media
