-
शादी से पहले आजकल बहुत सारी लड़कियां प्री ब्राइडल पैकेज लेती हैं। लेकिन उनको ये समझ नहीं आता है कि उनके लिए कौन सा फेशियल सबसे बेस्ट रहेगा। आइए जानें इसके बारे में। (Photo: Pexels) बालों को नेचुरली घना और लंबा कर सकता है लेमनग्रास, ऐसे इस्तेमाल किया तो मिलेंगे कई फायदे
-
क्लीनअप (Basic Clean up)
शादी से पहले आपको चेहरे पर क्लीनअप जरूर करना चाहिए। इससे चेहरे की त्वचा साफ होती है। इसके साथ ही स्किन कोमल और चमकदार होती है। (Photo: Pexels) -
एंटी-टैन फेशियल (Anti-Tan Facial)
गर्मियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली है तो आपको चेहरे पर एंटी-टैन फेशियल जरूर कराना चाहिए। इससे चेहरे की सारी टैनिंग दूर हो जाएगी। (Photo: Pexels) -
कोलेजन फेशियल (Collagen Facial)
चेहरे से झुर्रियों, काले घेरे और महीन रेखाओं को कम करने के लिए आप शादी से पहले कोलेजन फेशियल करवा सकती हैं। इससे स्किन यंग और तरोताजा दिखेगी। (Photo: freepik) -
फ्रूट फेशियल (Fruit Facial)
शादी से पहले स्किन को गहरे से साफ करने और चमकदार बनाने के लिए फ्रूट फेशिटल करवा सकती हैं। आपकी स्किन कई दिनों तक चमकदार दिखेगी। (Photo: freepik) -
गोल्ड फेशियल (Gold Facial)
यह फेशियल बेहद आम फेशियल है। इससे चेहरे पर चमक आती है और स्किन हेल्दी बनती है। चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। पिगमेंटेशन और सनबर्न दूर होता है। (Photo: freepik) -
अरोमाथेरेपी फेशियल (Aromatherapy Facial)
अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप अरोमाथेरेपी फेशियल करवा सकते हैं। इससे न केवल आप बाहर से तरोताजा महसूस करेंगे बल्कि अंदर से भी शांत महसूस करेंगे। (Photo: Pexels) -
बायो-लिफ्ट फेशियल (Bio-Lift Facial)
बायो-मास्क त्वचा को टोन और टाइट करने में मदद करता है। आंखों के नीचे के काले घेरों को हटाने में भी हेल्प करता है। इसे कराने से स्किन यंग नजर आती है। (Photo: Pexels) -
मुंहासे कम करने वाला ब्राइडल फेशियल (Acne Reduction Bridal Facial)
बहुत सारी लड़कियां पिंपल्स की वजह से परेशान रहती हैं। ऐसे में केमिकल युक्त फेशियल कराने में उन्हें डर लगता है। ऐसे में आप Acne Reduction Bridal Facial करवा सकती हैं। (Photo: freepik) महिलाओं को सुबह के नाश्ते में जरूर खानी चाहिए ये दस चीजें, दिल से दिमाग तक को रखते हैं दुरुस्त