-
सर्दियों में ठंडी हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण शरीर अक्सर सुस्त, ठंडा और थका हुआ महसूस करने लगता है। ऐसे में धूप सेकना न सिर्फ आराम देता है, बल्कि यह एक प्राकृतिक थेरेपी की तरह शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। सर्दियों की हल्की, नरम धूप सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। आइए जानते हैं कि रोजाना थोड़ी देर धूप लेने से शरीर पर क्या सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
विटामिन-डी का बेहतरीन स्रोत
सर्दियों में धूप सेकने का सबसे बड़ा फायदा है प्राकृतिक विटामिन-डी मिलना। धूप त्वचा पर पड़ते ही शरीर में विटामिन-डी का निर्माण होता है, जो हड्डियों और जोड़ों की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है। नियमित धूप लेने से कैल्शियम का अवशोषण बेहतर होता है और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। (Photo Source: Pexels) -
ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है धूप
सर्दियों में शरीर की नसें सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है। थोड़ी देर धूप में बैठने से शरीर धीरे-धीरे गर्म होता है, नसें फैलती हैं और ब्लड फ्लो नॉर्मल हो जाता है। इससे दिल की सेहत भी बेहतर रहती है। (Photo Source: Pexels) -
त्वचा को देती है नेचुरल ग्लो
हल्की धूप का संपर्क त्वचा में गर्माहट लाता है, जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखाई देता है। यह त्वचा के पोर्स को खोलकर डेड स्किन को हटाने में मदद करती है और त्वचा को स्वस्थ रखती है। सर्दियों की धूप टैन नहीं करती, इसलिए इसे सुरक्षित माना जाता है—बस दोपहर की तेज धूप से बचना जरूरी है। (Photo Source: Pexels) -
तनाव और मानसिक थकान कम होती है
धूप सेकने से सेरोटोनिन लेवल बढ़ता है, जिसे ‘फील-गुड हार्मोन’ कहा जाता है। यही कारण है कि थोड़ी देर धूप लेने से मूड हल्का हो जाता है, तनाव कम होता है और मन में पॉजिटिविटी आती है। सर्दियों में होने वाली Seasonal Depression से बचने के लिए धूप बहुत फायदेमंद है। (Photo Source: Pexels) -
सुस्ती और थकान दूर होती है
ठंड के कारण शरीर में अक्सर आलस बढ़ जाता है। धूप की गर्मी से बॉडी एनर्जी एक्टिव होती है, जिससे दिनभर के काम करने में आसानी होती है। खासकर सुबह की धूप ऊर्जा का शानदार स्रोत मानी जाती है। (Photo Source: Pexels) -
इम्यूनिटी भी होती है मजबूत
धूप सेकने से शरीर का तापमान बढ़ता है, जिससे शरीर संक्रमण से लड़ने में बेहतर तरीके से काम करता है। विटामिन-डी भी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और सर्दियों में होने वाले वायरल इंफेक्शन से बचाव में मदद करता है। (Photo Source: Pexels) -
धूप कब और कितनी लेनी चाहिए?
सुबह 8 से 11 बजे की धूप सबसे फायदेमंद होती है। 15–20 मिनट रोज धूप में बैठना पर्याप्त माना जाता है। चेहरे, हाथ और पैरों को खुला रखें ताकि शरीर धूप को अच्छे से सोख सके। तेज दोपहर की धूप से बचें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: गठिया के मरीजों के लिए हानिकारक हैं ये फूड्स, जोड़ों के दर्द से बचना है तो तुरंत करें परहेज)