-

वसंत पंचमी के त्योहार का हिंदू धर्म में बेहद ही खास महत्व है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखते हैं। मान्यताओं के अनुसार इस पावन मौके पर जो लोग सच्चे मन से मां सरस्वती की पूजा करते हैं, उन्हें बुद्धि, ज्ञान और एकाग्रता का वरदान मिलता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को बधाई संदेश भी भेजते हैं। आप भी अगर अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। (Photo: Pexels)
-
1- सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी, विद्यारंभं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा। मां सरस्वती की कृपा आप पर सदा बनी रहे। वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं! (Photo: Freepik)
-
2- मां सरस्वती आपको वह हर ज्ञान दें जो आपके जीवन के अंधकार को मिटा दे और सफलता के मार्ग पर ले जाए। शुभ सरस्वती पूजा 2026! (Photo: Freepik)
-
3- वीणा लेकर हाथ में, मां सरस्वती हो आपके साथ में। मिले मां का आशीर्वाद हर दिन, मुबारक हो आपको वसंत पंचमी का दिन। (Photo: Freepik)
-
4- पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े गुलाल। रंग बरसे पीला और छाए खुशहाली, मुबारक हो आपको वसंत पंचमी की यह डाली। (Photo: Freepik)
-
5- बहारों में जैसे फूलों की महक होती है, वैसे ही आपके जीवन में ज्ञान की चमक हो। वसंत पंचमी की ढेर सारी बधाई! (Photo: Freepik)
-
6- पीले फूलों की बहार और मां सरस्वती का आशीर्वाद आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे। (Photo: Freepik)
-
7- नव ऋतु लाए नई उमंग, हर मन खिले जैसे वसंत रंग, मां सरस्वती का हो आशीर्वाद, ज्ञान से भर जाए आपका संसार। (Photo: Pexels)
-
8- वसंत की आई है बहार, खुशियों से भर जाए संसार। मां सरस्वती दें ज्ञान अपार,जीवन हो उज्ज्वल हर बार। (Photo: Freepik)
-
9- वीणा की मधुर तान से गूंजे हर आंगन, मां शारदे भर दें विद्या हर एक मन। वसंत की इस पावन बेला में यही अरमान, जीवन हो उजला, सरल और महान। (Photo: Freepik)
-
10- फूलों की खुशबू, ज्ञान की उजली राह, मां सरस्वती रखें हर कदम की चाह। अज्ञान मिटे, विवेक बढ़े, सजे हर दिन, वसंत पंचमी पर मिले सफलता के चिन्ह। (Photo: Freepik) बसंत पंचमी के दिन किस मंत्र का जाप करना चाहिए, ये काम माने गए हैं अशुभ