-
बाल विवाह पर टीवी पर अब तक 7 शोज़ आ चुके हैं। तो चलिए जानें कि बचपन में किस-किस स्टार्स की शादी ऑनस्क्रीन हो चुकी है।
-
औरा भटनागर टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू में बोंदिता का किरदार किया था और इसमें भी बोंदिता का बाल विवाह दिखाया गया था।
-
बालिका वधु में आनंदी और जगिया का किरदार अविका गौर और अविनाश मुखर्जी ने निभाया था और दोनों का ही इस शो में बाल विवाह दिखाया गया था।
-
वंश सयानी और श्रेया पटेल ने बालिका वधू के सीजन 2 में आनंदी और जगिया का किरदार किया था और दोनों का बाल विवाह इसमें दिखाया गया था।
-
सुंबुल तौकीर ने इमली सीरियल में मेनलीड रोल निभाया था। इमली का भी इसमें बंदूक की नोक पर बाल विवाह दिखाया गया था।
-
सीरियल गंगा भी बाल विवाह पर आधारित कहानी पर बेस्ड थी। इसमें रुहाना खन्ना ने छोटी गंगा का किरदार निभाया था, जिसकी बचपन में शादी होती है और वह बाल विधवा हो जाती है।
-
सीरियल पहरेदार पिया की में तेजस्वी प्रकाश उर्फ दिया मान सिंह ने एक शो में 10 साल के बच्चे के साथ ही शादी की थी।
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी टप्पू को साइकिल लेने के चक्कर में छोटी सी उम्र में ही शादी करने का सीन दिखाया गया था। हालांकि बाद में पता चला कि ये सीन केवल दयाबेन का एक सपना था। Photos: Social Media