-
चर्चित वेब सीरीज आश्रम (Ashram) में चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) ने भोपा स्वामी (Bhopa Swami) का किरदार निभाया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। आश्रम 3 (Ashram 3) में भी चंदन के काम की काफी तारीफ हुई है। चंदन का भोपा स्वामी वाला किरदार इतना प्रसिद्ध हुआ कि लोग उन्हें भोपा स्वामी के नाम से ही जानने लगे हैं।
-
साथ ही इस सीरीज का जपनाम भी काफी प्रसिद्ध हुआ है। आश्रम की स्टारकास्ट की जुबान पर तो यह शब्द चढ़ ही गया था।
-
यहां तक फैंस की जुबान पर भी यह जपनाम चढ़ गया है। जपनाम और भोपा स्वामी से ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा है।
-
दरअसल चंदन रॉय सान्याल के अनुसार उनके किरदार भोपा स्वामी का नाम और जपनाम लोगों के दिल और दिमाग में इस कदर बैठ चुका है कि हर मिलने वाला उनसे जपनाम ही कहता था। (यह भी पढ़ें: 20 रोल ठुकरा कर चंदन रॉय सान्याल ने चुना था भोपा स्वामी का किरदार, अब रोमांटिक रोल करने की है चाहत)
-
चंदन का कहना है कि उनकी बिल्डिंग के पास मौजूद सब्जीवाले से लेकर घर में आने वाले डिलीवरी बॉय तक, हर कोई मुझे देखकर जपनाम कहता था।
-
यह सुनकर मुझे भी हंसी आ जाती थी और फिर मैं उन्हें समझाता था कि असल में मेरा नाम चंदन है और जपनाम सिर्फ सीरीज में इस्तेमाल किया गया है। ((यह भी पढ़ें: ईशा गुप्ता से त्रिधा चौधरी तक, तस्वीरों में देखिए Ashram 3 की एक्ट्रेसेस का बिकिनी लुक)
-
चंदन का कहना है कि वह आश्रम से पहले कई फिल्में कर चुके हैं लेकिन इस वेब सीरीज से उन्हें अलग ही पहचान मिल चुकी है। (All Photos: Chandan Roy Sanyal Instagram)