-
Udit Narayan, Sunidhi Chauhan, Arijit Singh, Kumar Shanu, Kishore Kumar, Lucky Ali , Adnan Sam, Himesh Reshamiya : एक से ज्यादा शादियों और तलाक की बात आती है तो ज्यादतार नाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज (Bollywood Celebrities) का ही आता है, लेकिन आपको पता है कि प्लेबैक सिंगरों (Playback singers) ने भी एक से ज्यादा शादियां की है। कुछ सिगर्स ने तीन और चार शादियां तक की है। बता दें कि ये प्लेबैक सिंगर बहुत फेमस रहे हैं और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। तो चलिए आपको आज कुछ ऐसे प्लेबैक सेलेब्रिटीज के बारे में बताएं, जिन्होंने एक या उससे ज्यादा शादियां की हैं।
-
बॉलीवुड के कॉमेडियन महमूद अली के बेटे सिंगर और कंपोजर लकी अली तीन शादियां की है। लकी की पहली शादी मेघन जेन मकक्लियरी से हुई थी। तलाक के बाद दूसरी शादी लकी ने इनाया से की थी, लेकिन ये शादी भी उनकी टिक नहीं पाई। हालांकि लकी और इनाया के दो बच्चे भी हैं। बता दें कि इनाया से तलाक के बाद लकी ने साल 2010 में 52 साल की उम्र में ब्रिटिश की ब्यूटी क्वीन और फेमस मॉडल केट एलिजाबेथ से शादी की और इनका भी एक बेटा है। केट ने अपना नाम शादी के बाद आयशा रख लिया और बता दें कि शादी के समय आयशा महज 27 साल की थीं।
-
सिंगर अदनान सामी ने पहली शादी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से की थी और तीन साल बाद इनका तलाक हो गया था7 इसके बाद अदनान ने दूसरीशादी दुबई की सबाह गलदारी से शादी की थी और 2009 में ये कपल अलग हो गया। खास बात ये है कि तीसरी बार शादी दोबारा अदनान ने सबाह से ही की, लेकिन इस बार भी शादी टिकी नहीं और कपल अलग हो गया। अदनान ने चौथी शादी जर्मनी की रहने वाले रोया फरयाबी से शादी की। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/"> लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी</a> )
-
सुनिधि चौहान ने 2002 में 18 साल की उम्र में निर्देशक बॉबी खान से शादी की थी। बॉबी सुनिधि से 14 साल बड़े थे, लेकिन ये शादी एक साल ही चली। इसके बाद कपल अलग हो गया। तलाक के बाद सुनिधि ने 9 साल बाद दोबारा हितेश सोनिक से शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में भी अब दिक्कते आ रही हैं और कपल के अलग होने की खबरे आए दिन आती रहती हैं।
-
उदित नारायण की दूसरी शादी का खुलासा साल 2006 में हुआ था। उदित की पहली पत्नी रंजना झा ने कोर्ट में केस किया था। रंजना साल 2006 में होटल के एक रूम में मीडिया लेकर घुस गई थीं जहां उदित नारायण ठहरे हुए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रंजना ने दावा किया कि उदित ने उन्हें अपनी दूसरी पत्नी के साथ स्वीकार करने की बात कही थी। बता दें कि उदित ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दीपा गहतराज से शादी (1985) रचा ली थी। उदित और दीपा से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-wife-and-aishwarya-rai-mil-jaya-bachchan-to-sunny-deol-actress-rani-mukherjee-know-the-actual-height-of-these-6-superstar-actresses/1716291/"> देखने से नहीं लगतीं पर हैं बहुत छोटी, इन 6 फेमस एक्ट्रेसेज की की हाइट जान रह जाएंगे दंग</a> )
-
हरदिल अजीज सिंगर अरिजीत सिंह ने भी दो शादियां की हैं। अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल राय से 20 जनवरी 2014 को शादी की। यह उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले वे एक रियलिटी शो की को-कंटेस्टेंट के साथ शादी कर चुके थे।
-
बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने अपनी 21 साल पुरानी शादी साल 2017 में तोड़कर साल 2018 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी कर ली थी।
-
कुमार शानू ने भी दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम रीता भट्टाचार्य था। दोनों की शादी अच्छी चल रही थी इसी बीच कुमार शानू का नाम अदाकारा मीनाक्षी शेषाद्री से जुड़ा गया था और इससे दुखी हो कर रीता ने शानू को तलाक दे दिया था। साल 1994 में कुमार सानू ने सलोनी से दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी से कुमार शानू को दो बेटे हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-to-nana-patekar-rakhi-gulzar-these-actresses-leave-their-husband-without-taking-divorce/1717342/">राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से राखी और गुलजार तक, बिना तलाक ही अलग हो गई थीं ये हस्तियां</a> )
-
सिंगर कम स्टार किशोर कुमार ने एक नहीं, बल्कि चार शादियां की थीं। किशोर दा की पहली पत्नी का नाम रूमा गुहा था। इसके बाद किशोर ने मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंदावरकर से शादी की थी। हालांकि योगिता से दो साल में ही किशोर की शादी टूट गई थी। लीना किशोर से 20 साल छोटी थीं।(All Phpots: Social Media)
