-
सर्दियों में ठंडी हवाओं और लो ह्यूमिडिटी का असर सिर्फ हमारी त्वचा पर नहीं, बल्कि हमारे बालों पर भी पड़ता है। ठंडी हवाएं और नमी की कमी बालों को ड्राई, बेजान और कमजोर बना सकती हैं। यदि आप चाहते हैं कि सर्दियों में भी आपके बाल स्वस्थ और खूबसूरत बने रहें, तो इन 5 सामान्य गलतियों से बचना बेहद जरूरी है:
(Photo Source: Pexels) -
अत्यधिक बाल धोने से बचें
सर्दियों में हफ्ते में 2-3 बार से ज्यादा बाल धोने से बचें। बार-बार बाल धोने से स्कैल्प के प्राकृतिक तेल कम हो जाते हैं, जिससे बाल रुखे और बेजान हो सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
गर्म पानी से बाल धोने की गलती न करें
गर्म पानी बालों की नमी छीन लेता है और उन्हें शुष्क और कमजोर बना देता है। सर्दियों में बाल धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, जिससे नमी बनी रहे और बाल स्वस्थ रहें। (Photo Source: Pexels) -
स्कैल्प को मॉइस्चराइज करना न भूलें
सर्दियों में सिर की त्वचा (स्कैल्प) ड्राई हो जाती है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं। स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करने से बालों की सेहत बेहतर होती है। आप नारियल तेल, बादाम तेल, या ऑर्गेनिक हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
स्टाइलिंग टूल्स का अधिक न करें उपयोग
सर्दियों में बार-बार हीट स्टाइलिंग टूल्स (जैसे हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर) का इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान हो सकता है। ये टूल्स बालों को हीट डैमेज पहुंचाते हैं, जिससे बाल टूटने लगते हैं। (Photo Source: Pexels) -
बाल ट्रिमिंग को न करें नजरअंदाज
सर्दियों में स्प्लिट एंड्स (दोमुंहे बाल) की समस्या अधिक बढ़ जाती है। समय-समय पर बालों की ट्रिमिंग कराना जरूरी है, ताकि बाल स्वस्थ और मजबूत बने रहें। (Photo Source: Pexels) -
सर्दियों में बालों की देखभाल करते समय इन सामान्य गलतियों से बचने से आप अपने बालों को स्वस्थ, सुंदर और चमकदार रख सकते हैं। सही देखभाल और ध्यान से बालों की समस्याओं से बचा जा सकता है और सर्दियों में भी बालों को अच्छे से मेंटेन किया जा सकता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: लीवर से खून तक, शरीर के हर हिस्से को ऐसे करें डिटॉक्स, बॉडी में मौजूद सारे टॉक्सिन्स निकल जाएंगे बाहर)
