-
‘अनुपमा’ सीरियल में अनुपमा का किरदार करने वाली रुपाली बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। टीवी शोज से उनकी पहचान ज्यादा हुई। बता दें कि रुपाली अनुपमा शो से पहले ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की ‘मोनिशा’ का रोल कर लोगों का दिल जीत चुकी हैं, लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी ज्यादा बढ़ी थी।
-
रूपाली साल 2006 में बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा रही थीं। इस शो को अरशद वारसी ने होस्ट किया था। इसे भी पढ़ें-
Aupamaa में सास का किरदार निभा रहीं तसनीम शेख, कुछ ऐसी है एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ -
रूपालीने पहले दिन घर के अंदर एंट्री ली थी। वहीं, वह 72वें दिन घर से बेघर हो गई थीं। इसे भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ से नहीं, अनुज कपाड़िया को असल में इस एक्ट्रेस से है प्यार, देखें कपल की ये रोमांटिक तस्वीरें
-
रूपाली बिग बॉस के घर में दमदार कंटेस्टेंट थीं। और राहुल रॉय के साथ उनकी बनती भी थी और कांप्टिशन भी था।
-
रूपाली 72वें दिन घर से बेघर हो गई थीं, क्योंकि इसके पीछे एक झगड़ा था। इसे भी पढ़ें- ‘Anupamaa’ के अनुज से लेकर काव्या और वनराज तक, करियर के शुरुआत में यूं नजर आए थे एक्टर्स, देंखे इन स्टार्स का ट्रांसफॉरमेशन
-
घर में राखी सांवत के साथ रूपाली का जबरदस्त झगड़ा हुआ था और इस कारण उन्हें बिग बॉस रातों रात छोड़ना पड़ा था।
-
इसके बाद रुपाली ने दोबारा कभी बिग-बॉस में एंट्री नहीं की। Photos: Social Media