-
टीआरपी (TRP) में टॉप पर रहने वाले टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में अनुपमा के बेटे समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को शो से निकाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि दूसरे चैनल के एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने पर ऐसा किया गया है। हालांकि इसके बाद पारस ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाए और कहा कि उन्हें केवल शो पीस की तरह खड़ा कर दिया जाता था।
-
पारस ने कहा कि 18 पन्नों की स्क्रिप्ट में एक डायलॉग भी नहीं दिया जाता था जिस वजह से उनकी ग्रोथ नहीं हो रही थी। पारस से पहले भी कई टीवी स्टार्स अपने शो के मेकर्स पर अलग-अलग तरह के आरोप लगा चुके हैं। (Photo: Paras Kalnawat Instagram)
-
हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अंजली मेहता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता ने मेकर्स पर 6 महीने के पैसे न देने का आरोप लगाया था।
-
एरिका फर्नांडिस ने अपने एक शो के मेकर्स पर यह आरोप लगाया था कि एक वक्त पर जब वह बेहद पतली थीं और वजन नहीं बढ़ रहा था तो मेकर्स ने उन्हें शो से निकाल दिया था। (Photo: Erica Fernandes Instagram) (यह भी पढ़ें: इस वजह से परेशानियों में घिर जाती हैं शिवांगी जोशी, खुद को ऐसा इंसान मानती हैं मोहसिन खान की दोस्त)
-
टीवी शो एफआईआर में हरियाणवी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक ने मेकर्स पर यह आरोप लगाया था कि उन्हें यह धमकी दी गई थी कि वह दोबारा इस तरह का किरदार न करें। (Photo: Kavita Kaushik Instagram)
-
निया शर्मा यह आरोप लगा चुकी हैं कि लगातार 12 घंटे काम करने के बाद भी उनके साथ दुर्व्यवहार होता था और पैसों के लिए मेकर्स की मिन्नते करनी पड़ती थीं। (Photo: Nia Sharma Instagram) (यह भी पढ़ें: 6 साल बाद क्लीन शेव हुआ साउथ का ये एक्टर, सुपरस्टार सूर्या से है खास रिश्ता)
-
एक्ट्रेस अनघा भोसले ने कहा था कि यहां काफी राजनीति होती है। साथ ही रंग और रूप को लेकर भी बातें की जाती हैं। (Photo: Anagha Bhosle Instagram)
