-
छोटे पर्दे का लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा के एक्टर्स पहले से ज्यादा ग्लैमराइज हो चुके हैं। तो चलिए देखें कि अनुपमा से लेकर अनुज, वनराज और काव्या तक का किरदार निभाने वाले एक्टर और एक्ट्रेसेज अपने करियर के शुरुआती दिनों में कैसे दिखते थे।
-
सुधांशु पांडे पहले से अब काफी बदल चुके हैं। उनकी पर्सनालिटी से लेकर एक्टिंग तक में काफी पॉजिटिव बदलाव आया है। वह पहले से ज्यादा हैंडसम हो चुके हैं।
-
अनुपमा यानी रूपाली गांगुली हमेशा से बेहद खूबसूरत रही हैं, लेकिन शुरुआती दिनों से अब की तुलना करें तो वह अब ज्यादा ग्लेमर से भरी नजर आती हैं। साराभाई की मोनिशा और अनुपमा सीरियल की अनुपमा पहले से ज्यादा बेहतर नजर आती है।
-
गौरव खन्ना के लुक्स में काफी बदलाव आया है। सिर्फ लुक्स में ही नहीं, बल्कि फिजिक में भी बदलाव आया है। गौरव अब ज्यादा मैच्योर और हैंडसम लगते हैं।
-
काव्या यानी मदालसा शर्मा खूबसूरत तो हमेशा से थीं, लेकिन खूबसूरती को ग्लैमर में बदलने के बाद वह अब ज्यादा ब्यूटीफुल लगती हैं।
-
पारस कलनावत में मैच्योरिटी के साथ स्मार्टनेस में आती गई है।
-
किंजल यानी निधि शाह पहले भी खूबसूरत लगती थीं और अभी भी वह खूबसूरत लगती हैं, लेकिन अब वह ज्यादा स्मार्ट लगती हैं। अब उनकी बॉडी काफी टोन हो चुकी है।
-
अनुपमा टीवी सीरियल में बा अल्पना बुच भी बदल चुकी हैं। हालांकि ये बदलाव केवल उम्र का है। पहले और अब में उनके अंदर बहुत बदलाव नहीं आया है।Photos: Social Media