-
सीएम योगी प्रदेश के पहले ऐसे सीएम हैं जो गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं। यही कारण है कि उनके हाथों से बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई को शुभ माना जाता है। योगी आदित्यनाथ भी जनता की इस मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं और तस्वीरों के जरिये देखिए बच्चों संग उनका कैसा नाता है।
-
सीएम योगी आंगनबाड़ी के दौरे पर जब भी होते हैं वहां, महिलाएं अपने बच्चों के अन्नप्राशन के लिए माैजूद रहती हैं।
-
अन्नप्राशन के साथ ही योगी बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का भी खुद ही जायजा लेते हैं। बच्चों से सवाल पूछने के साथ उनके प्रश्नों का जवाब भी खूब देते हैं।
-
जन्माष्टमी पर कान्हा बने इस बच्चे के साथ खेलते सीएम योगी आदित्यनाथ।
-
होनहार बच्चों को अपने समीप बुलाकर शाबाशी देना सीएम योगी का विशेष प्रोत्साहन होता है।
-
आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करते योगी।
-
अन्नप्राशन जैसे कार्य करने के पीछे सीएम योगी का एक मकसद यह भी होता है कि वह प्रदेश के बच्चों के माता-पिता को पोषण के प्रति जागरुक कर सकें।
-
बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार पूरा किया जाता है।
-
कोविड काल में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के अन्नप्राशसन संस्कार पूरे किए थे।
-
Photos: PTI
