-
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पहली बार टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) के साथ नजर आईं थीं। सुशांत ने नच बलिए के सेट पर अंकिता को प्रपोज भी किया था। कई साल तक चला यह रिश्ता टूट गया था। बाद में सुशांत एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Ria Chakraborty) के साथ लिव इन में रहने लगे थे।
-
सुशांत से अलग होने के कई साल बाद अंकिता, सुशांत के दोस्त रहे विक्की जैन के साथ रिलेशन में आईं थीं।
-
लंबे समय से डेटिंग के बाद अब अंकिता विक्की से शादी करने जा रही हैं। अंकिता ने अपनी मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
-
अंकिता हल्दी में सिंपल लेकिन खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वो पीली साड़ी, बालों में गजरा और लाल बिंदी लगाए नजर आईं।
-
अंकिता के सामने लाल कपड़े में शगुन की हरी चूडि़यां रखी हुई थीं।
-
मेहंदी की रस्म में अंकिता लोखंडे के साथ दोस्त एक्ट्रेस अशिता धवन भी मौजदू थी। ये वहीं अशिता हैं जो अंकिता के साथ हमेशा खड़ी रही हैं।
-
अंकिता लोखंडे काफी खुश होकर मेहंदी के साथ पोज देती नजर आई हैं। उन्होंने सिर पर टियारा पहना हुआ है।
-
अंकिता ने अभी अपनी शादी की डेट अपने फैंस संग शेयर नहीं की है।
-
Photos: Social Media
