-
ईशा अंबानी अपने छोटे भाई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले प्रीवेडिंग पर अलग-अलग लुक्स में नजर आईं। ईशा ने हर मौके पर एक नया फैश ट्रेंड सेट करते हुए न्यू फैशन गोल्स दिए हैं। (P.C.@viralbhayani)
-
ईशा को सबसे पहले हैवी इंडियन लहंगे में देखा गया। इसमें उन्होंने हैवी हीरों से जड़ा हार पहना था। इसमें वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं। (P.C.@viralbhayani)
-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में अपने तीसरे लुक के लिए, ईशा अंबानी ने इस बेहद खूबसूरत ड्रेस को चुना था। ये मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। (P.C.@viralbhayani)
-
ईशा अंबानी ने अपने भाई अनंत अंबानी की म्यूजिकल नाईट के लिए मशहूर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड शिआपरेल्ली की कस्टमाइज्ड साड़ी पहनी थी। (P.C.@viralbhayani)
-
एक और मौके पर ईशा अंबानी ने तरुण ताहिलियानी का एक खूबसूरत लहंगा पहना था। इस पिंक कलर के लंहगे में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (P.C.@viralbhayani)
-
ईशा ने मेहंदी के मौके पर अनुराधा वकील का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना। इस लुक को उन्होंने खूबसूरत झुमके, एक पन्ना नेकपीस, कमरबंद और सोने की चूड़ियों के साथ पूरा किया था। (P.C.@viralbhayani)
-
अंत में इशा अंबानी का ये लुक सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आया। ये रंग-बिरंगा होने के साथ खूबसूरत गुजराती कढ़ाई से बना हुआ आर्ट पीस जैसा था। इसमें ईशा प्यारी तो लग ही रही थीं, साथ ही स्टाइलिश भी। (P.C.@viralbhayani)
