-
Amrapali Dubey and Nirhua: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Actress Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) ने साथ में 25 से भी ज्यादा फिल्में की हैं और दोनों की जोड़ी (Nirhua and Amrapali Dubey) को खूब पसंद किया जाता है। दोनों का ही नाम भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) के सबसे महंगे कलाकारों में शुमार है। एक बार एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने कहा था कि निरहुआ को ऑस्कर दिया जाना चाहिए।
-
दरअसल इस इंटरव्यू में आम्रपाली से पूछा गया था कि निरहुआ के साथ 25 फिल्में पूरी होने पर उन्हें कैसा लग रहा है।
-
इसके जवाब में आम्रपाली ने कहा था कि निरहुआ के साथ काम करना शानदार एक्सपीरियंस रहा है और दर्शकों का भी काफी प्यार मिला है।
-
साथ ही आम्रपाली ने कहा कि निरहुआ ने मुझे 25 फिल्मों तक झेला है और मुझे झेलने के लिए उन्हें ऑस्कर मिलना चाहिए। (यह भी पढ़ें: निरहुआ संग मशहूर है बॉन्डिंग, आज तक अनमैरिड हैं आम्रपाली दुबे, खुद बताई थी शादी ना करने की वजह)
-
उन्होंने कहा कि जितनी मैं जिद्दी और गुस्सैल हूं, उस हिसाब से मेरे साथ काम करने के लिए निरहुआ बधाई और ऑस्कर के पात्र हैं।
-
इसके जवाब में दिनेश लाल यादव ने कहा कि आम्रपाली अगर गुस्सा करती भी है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। (यह भी पढ़ें: निरहुआ के साथ लगातार 25 फिल्मों में क्यों किया काम, कुछ इस अंदाज में आम्रपाली दुबे ने दिया था जवाब)
-
बता दें कि कई बार दोनों के अफेयर की भी खूब अफवाहें उड़ी हैं। हालांकि निरहुआ शादीशुदा हैं जबकि आम्रपाली दुबे ने अभी शादी नहीं की है। (All Photos: Amrapali Dubey Instagram)
