
Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं। उनका नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस के तौर पर भी लिया जाता है। यूं तो आम्रपाली दुबे ने कई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है लेकिन निरहुआ (Nirahua) के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में की हैं।

आम्रपाली दुबे ने करीब 25 से ज्यादा फिल्मों में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ काम किया है। उनसे अकसर इस तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं कि वह निरहुआ के साथ ही फिल्में क्यों करती हैं।

साल 2021 में खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म आशिकी के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उनसे निरहुआ के साथ काम करने को लेकर सवाल पूछा गया।

जवाब देते हुए आम्रपाली ने कहा था कि मैं एक हिरोइन हूं और मेरा काम है फिल्में करना। किसी एक के साथ जोड़ी बनाने को लेकर किसी भी एक्ट्रेस को जज नहीं करना चाहिए।

आम्रपाली ने बताया था कि अगर मैंने लगातार 25 फिल्में निरहुआ के साथ की हैं तो उसकी वजह थी स्क्रिप्ट। आम्रपाली ने बताया कि उन फिल्मों की स्क्रिप्ट उन्हें काफी पसंद आई थी। इसी कारण उन्होंने फिल्में की।

आम्रपाली ने ये भी बताया कि मेरे पास खेसारी लाल के साथ अच्छी स्क्रिप्ट पर फिल्म करने का ऑफर मिला तो मैं कर ही रही हूं ना।

आम्रपाली ने ये भी कहा था कि भोजपुरी फिल्मों में जितने हीरो हैं वह उन सबके साथ काम करना चाहती हैं। बस फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए।

Photos: Social Media