-
Chandramohan-Anuradha Bali, Shashi Tharoor-Sunanda Pushkar, Amarmani Tripathi-Madhumita Shukla, Gopal Kanda-Geetika Sharma, Mahipal Maderna-Bhanwari Devi : भारतीय राजनीति (Indian Politics) में बहुत से नेता (Politician) ऐसे हैं जिनका शादी के बाद किसी ने किसी से अफेयर हुआ। कुछ ने पत्नी को छोड़कर तो किसी ने तलाक देकर अपनी प्रेमिकाओं को जीवनसाथी बना लिया। लेकिन कुछ नेता ऐसे भी रहे जिनकी लव स्टोरी न केवल विवादित रही बल्कि उसका दुखद अंत भी हुआ। इन नेताओं पर अपनी प्रेमिका या पत्नी की मौत का इल्जाम भी लग चुका है। कुछ नेता अपनी प्रेमिकाओं की हत्या और सुसाइड के मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं। इस मामले में अपवाद रहे एक कांग्रेसी नेता की पत्नी की मौत का रहस्य आज भी कायम है। तो चलिए जानें कि किन नेताओं पर उनकी प्रेमिका या पत्नी की मौत के इल्जाम के छींटे पड़ चुके हैं।
-
हरियाणा सरकार के मंत्री रहे गोपाल कांडा और एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की लव स्टोरी का भी दुखद अंत हुआ था। प्यार में धोखा खाने के बाद गोपाल की प्रेमिका गीतिका ने सुसाइड कर लिया था। गीतिका ने सुसाइड नोट में यौन उत्पीड़न, गर्भपात और अपनी आत्महत्या के लिए गोपाल को जिम्मेदार ठहराया था। बता दें कि पांच अगस्त 2012 में गीतिका ने सुसाइड किया था और उनकी मां अनुराधा अपनी बेटी के लिए लड़ रही थीं और धमकियों से परेशान हो उन्होंने ने भी छह महीने बाद में सुसाइड कर लिया था। गोपाल कांडा पर से दिल्ली हाईकोर्ट ने रेप केस हटा दिया है और वह जमानत पर रिहा हैं। गीतिका केस में उनपर ट्रायल चलता रहा जो अभी भी जारी है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-sambit-patra-colleague-shazia-ilmi-to-congress-spokesperson-supriya-shrinate-ragini-nayak-know-about-husband-of-these-6-female-politicians/1723913/ "> किसी ने बिल्डर तो किसी ने बैंकर से की है शादी, जानिए कौन हैं इन तेजतर्रार युवा प्रवक्ताओं के पति </a> )
-
राजस्थान के तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा और पेशे से नर्स रहीं भंवरी देवी के प्यार का दुखद अंत हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भंवरी ने पहले से शादीशुदा महिपाल के साथ अंतरंग संबंधों की सीडी बनकार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। बता दें कि एक सितंबर 2011को भंवरी देवी का अपहरण हुआ था और 20 सितंबर 2011 को भंवरी के पति अमरचंद ने मदेरणा के खिलाफ अपहरण एवं हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। 2 दिसंबर 2011 को पुलिस ने मदेरणा को गिरफ्तार किया था तभी से वह जेले में थे, लेकिन पिछले साल महिपाल मदेरणा की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट में 2 महीने की अंतरिम जमानत की अर्जी की मांग की थी, क्योंकि मदेरणा कैंसर से जूझ रहे हैं।
-
अमर मणि त्रिपाठी और मधुमिता शुक्ला की लव स्टोरी का अंत हत्या पर खत्म हुआ था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी ने मधुमिता शुक्ला की प्रेम कहानी एक समय सुर्खियों में छाई थी, लेकिन गर्भवती मधुमिता की उसके ही घर में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के षड्यंत्र का शक अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि पर था और इसी आरोप में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। बता दें कि अमरमणि को इस मामले में अदालत ने उम्रकैद की सुनाई है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajiv-gandhi-indira-gandhi-to-manmohan-singh-and-narendra-modi-bjp-see-photos-of-indian-pm-in-aircraft/1723670/ "> कोई निहारता रहा नक्शा तो कोई बना को-पायलट, देखें हवाई सफर में 7 भारतीय प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें </a> )
-
चंद्र मोहन और अनुराधा बाली की प्रेम कहानी शादी तक पहुंची, लेकिन शादी के तुरंत बाद अलगाव और उसके बाद अनुराधा की आत्महत्या पर खत्म हुई। बता दें कि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन और वकील अनुराधा बाली ने इस्लमा धर्म अपना कर शादी की थी। चंद्रमोहन जहां चांद बन गए थे वहीं अनुराधा फिजा बन गई थीं। चांद और फिजा की शादी के कुछ दिन बाद ही चंद्र मोहन अचानक घर से लापता हो गए थे। बाद में फिजा को पता चला कि चंद्रमोहन उन्हें छोड़ कर चले गए थे। इससे वह अत्यधिक डिप्रेशन में आ गई थीं और उन्होंने सुसाइड कर लिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sp-chief-and-lalu-prasad-yadav-inlaw-mulayam-singh-yadav-to-rahul-gandhi-partymen-digvijay-singh-did-very-late-marriage/1722642/ "> ढलती उम्र में शादी कर अंजाम तक पहुंचाया प्यार, बच्चों के वयस्क होने के बाद दूल्हा बने ये 5 राजनेता </a> )
-
कांग्रेसी नेता शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर ने एक दूसरे से शादी की थी। दोनों की ही ये तीसरी शादी थी। सुनंदा पुष्कर ने जब शशि से शादी की थी तब वह विदेश राज्यमंत्री थे। सुनंदा और शशि की शादी का अंत सुनंदा की मौत से हुआ। सुनंदा पुष्कर की मौत रहस्यमय तरीके से एक होटल लीला में हुई थी। शक की सुई शशि पर घूमती रही थ, लेकिन ये शक साबित नहीं हो सका और सुनंदा की मौत राज ही बन कर रह गई है। (All Photos: Social Media)
