-
कई सितारे बॉलीवुड के मौत के बहुत करीब से बचकर आए हैं। कोई एक्सीडेंट तो कोई बीमारी के चलते मौत के करीब पहुंच गया था। तो चलिए जानें कि इस लिस्ट में किन सितारों का नाम है, जो मौत से बचकर वापस आए हैं।
-
मथुरा में हाईवे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की कार सामने से एक कार से टकरा गई थी। इस भयानक एक्सीडेंट में हेमा की जान बाल-बाल बची थी। एयरबैग की बदौलत हेमा तो बच गई थीं लेकिन दूसरी कार में मौजूद 2 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी।
-
कृष की शूटिंग के दौरान ऋतिक एक ऊंची इमारत से एक केबल पर लटक रहे थे, तभी वह केबल टूट गई। ऋतिक नीचे गिर रहे थे लेकिन किस्मत से वह छतरियों पर गिरे और वह 50 फुट नीचे गिरने पर भी बच गए थे।
-
शूटआउट एट वडाला के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर ने केवल 1.5 फीट की दूरी से एक खाली गोली मारी थी, जबकि इसे कम से कम 15 फीट की दूरी से शूट किया जाना था और इस गोली से आग की लपटें उठीं और इसकी चपेट में जॉन अब्राहम आ गए थे लेकिन गनीमत रही कि गोली सीधे उन्हें नहीं लगी थी।
-
प्रीति जिंटा दो मौकों पर मौत को मात दी हैं। पहली बार कोलंबो में एक शो में प्रदर्शन कर रही थी तब बम विस्फोट हुआ था और दूसरी बार थाईलैंड में छुट्टी मनाने के दौरान वह सुनामी के चपेट में आने से बची थीं।
-
2017 में सनी लियोन का चार्टड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने वाला था लेकिन पायलट की सूझबूझ से उनकी और उनके परिवार की जान बच गई थी।
-
अमिताभ बच्चन 1982 में बैंगलोर में मनमोहन देसाई की फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान फाइट सीन में ऐसे घायल हुए थे कि वह 59 दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहे थे। इस घटना में उन्हें डॉक्टर ने एक बार क्लिनकली डेड तक घोषित कर दिया था लेकिन चमत्कारिक रूप से उनकी जान बची थीं।
-
फिल्म ‘क्या कहना’ के एक स्टंट के दौरान सैफ अली खान का सिर चट्टान से टकराया और सैफ सिर के बल गिर पड़े थे। उन्हें 100 टांके लगे। बता दें कि सैफ को हार्ट अटैक भी आ चुका है। Photos: Social Media