-
बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें फिल्मों में एंट्री के बाद चाहने वालों ने दिलों में बसा लिया था। केवल एक एक्टर को अपने शुरुआती दिनों में सफलता नहीं मिली थी और वह थे रणधीर कपूर, लेकिन 60 के बाद से रणधीर भी फिल्मों में छा गए। तो चलिए आपको ऐसे ही स्टार्स से मिलवाएं, जो अपने जमाने में ही नहीं, बल्कि 70 की उम्र के बाद भी पर्दे पर छाए हुए हैं।
-
सदी के महानायक बिग बी यानी अमिताभ बच्चन 79 की उम्र में भी सबसे डिमांडिंग एक्टर में शुमार हैं। सुपर एनर्जेटिक और फिट अमिताभ फिल्मों में ही नहीं, ऐड शूट भी कर रहे हैं। खास बात ये है कि उनकी स्क्रीन पर मांग आज भी सन 70 जैसी ही है। बच्चन बड़े पर्दे पर तो एक्टिव हैं ही साथ ही सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हिस्सा भी हैं।
-
रणधीर कपूर 70 साल की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन अब भी वह फिल्मों में नजर आते हैं। भले ही अपने पिता या भाई ऋषि की तरह वह बहुत सफल नहीं रहे, लेकिन उम्र के दूसरे पड़ाव में उन्हें दर्शकों ने ज्यादा पसंद किया है।
-
सुपरस्टार रजनीकांत 70 साल की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। रजनीकांत ना केवल साउथ फिल्मों में ही अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुके हैं बल्कि बॉलीवुड और टीवी जगत में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं।
-
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र 84 साल की उम्र में भी पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। रोमांटिक हीरो की इमेज वाले धर्मेंद्र अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं और जल्दी ही अपने- 2 और रॉकी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं।
-
71 साल के नसीरुद्दीन शाह कभी आर्ट्स मूवी के किंग थे, लेकिन समय के साथ वह कमर्शियल फिल्मों में भी छा गए थे। खासकर 50 के बाद उनकी एक्टिंग में लोगों को ज्यादा स्पार्क नजर आया है। यही कारण है कि फिल्मों में उनकी मौजूदगी खूब पसंद की जाती है।
-
मिथुन चक्रवर्ती भी 71 की उम्र में पर्दे पर कब्जा जमाए हुए हैं। फिल्मों के साथ वह टीवी के रियलिटी शोज का भी हिस्सा बनते हैं।
