-
बॉलीवुड की मिस्ट्री गर्ल यानी रेखा (Rekha) अपनी जिंदगी के जितने पन्ने पलटती हैं, उसे जानने के लिए लोग उतने ही बेताब हो जाते हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग अफेयर हो या बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ शादी, रेखा मिस्ट्री ही बनी रही हैं। हालंकि, रेखा समय-समय पर अपने प्यार और अधूरी ख्वाहिशों का जिक्र भी करती रहती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी कुछ अधूरी ख्वाहिशों के बारे में बताया था। तो चलिए जाने की अमिताभ बच्चन के अलावा उनके जीवन में क्या चीज अधूरी रह गई है।
-
रेखा हमेशा ये कहती हैं कि उनकी जिंदगी बहुत खास रही है। वह अकेलेपन को भी एंजॉय करती हैं, लेकिन उनकी कुछ इच्छाएं अधूरी ही रह गई हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rekha-told-the-scale-of-her-love-for-amitabh-bachchan/1733043/"> दुनिया भर के प्यार में और प्यार मिलाकर अमिताभ बच्चन से करती हूं मोहब्बत, कुछ ऐसा था रेखा का इज़हार</a> )
-
सिमी ग्रेवाल के साथ एक टॉक शो में रेखा ने बताया था कि वह आजादी की जिंदगी जीती हैं। उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं हैं।
-
-
सिमी ने रेखा से पूछा था कि आपको अब बच्चे ज्यादा प्यारे लगते हैं या डॉग्स तो रेखा ने तुरंत कहा था कि उन्हें डॉग्स प्यारे लगते हैं। बता दें कि रेखा के पास पहले पिसी नाम का एक डॉगी था, जिसकी अब मौत हो चुकी है। उसके बाद रेखा ने एक और डॉग एडॉप्ट किया था। ये डॉग रेखा के साथ हमेशा साथ होता है।
-
एक बार लंदन जाने के लिए फ्लाइट में उनके डॉगी को इजाजत नहीं मिली तो रेखा काफी नाराज हो गई थीं और बाद में एयरपोर्ट से उनकी दोस्त और सेक्रेटरी फरजाना को डॉग वापस ले जाना पड़ा था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-rekha-incomplete-love-story-mystery-girl-said-death-was-acceptable-but-not-helpless/1726964/"> अमिताभ बच्चन से फिलिंग्स शेयर न कर पाने पर रेखा ने कहा था- मौत मंजूर थी, पर बेबसी नहीं</a> )
-
रेखा के पास एक भइयू नाम की बिल्ली भी है और रेखा इनके साथ वक्त गुजारना बेहद पसंद करती हैं। (All Photos: Social Media)