-

आजकल हमारी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट की वजह से ब्लड शुगर लेवल अक्सर ऊपर-नीचे होता रहता है। खासकर खाने के बाद शुगर का अचानक बढ़ जाना, इंसुलिन रेसिस्टेंस और लीवर की कमजोरी का संकेत हो सकता है। अगर आप भी हर खाने के बाद शुगर बढ़ने की समस्या से परेशान हैं, तो यह आयुर्वेदिक उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
गोण्ड कटिरा – शुगर के लिए वरदान
गोण्ड कटिरा (Gond Katira) एक प्राकृतिक औषधीय हर्ब है। इसे आमतौर पर गर्मियों में कूलिंग ड्रिंक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह ब्लड शुगर कंट्रोल और लीवर स्ट्रेंथ के लिए भी बेहद प्रभावी है। (Photo Source: Freepik) -
इसके फायदे:
खाने के बाद ब्लड शुगर स्पाइक को कम करता है, इंसुलिन रेसिस्टेंस को सुधारता है, ग्लूकोज एब्जॉर्प्शन में मदद करता है, और लीवर की सेहत मजबूत बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
इसे इस्तेमाल करने का आसान तरीका
रात में गोण्ड कटिरा का छोटा टुकड़ा एक गिलास पानी में भिगो दें। सुबह यह जेल जैसा गाढ़ा पदार्थ बन जाएगा। इस जेल का 1 छोटा चम्मच लेकर 200 ml पानी में मिलाएं। इसे खाना खाने से पहले पी लें। यह तरीका साफ, सरल और प्राकृतिक है – यही आयुर्वेद की ताकत है। (Photo Source: Unsplash) -
क्यों है यह तरीका असरदार?
गोण्ड कटिरा शरीर में शुगर को धीरे-धीरे अवशोषित करता है, जिससे खाने के बाद अचानक ब्लड शुगर बढ़ने से बचता है। (Photo Source: Pexels) -
यह लीवर की कार्यक्षमता को बढ़ाता है और शरीर की मेटाबॉलिक हेल्थ को बेहतर बनाता है। (Photo Source: Freepik)
-
नियमित उपयोग से आप पाएंगे कि खाने के बाद थकान, ब्लड शुगर स्पाइक और भूख की समस्याएं कम हो रही हैं। (Photo Source: Pexels)
-
कौन ले सकता है इसका फायदा?
जो लोग इंसुलिन रेसिस्टेंस से जूझ रहे हैं, जिन्हें खाने के बाद ब्लड शुगर बढ़ने की समस्या है, और जो लोग लिवर हेल्थ को मजबूत करना चाहते हैं। (Photo Source: Pexels) -
अगर आप अपने ब्लड शुगर को नेचुरली नियंत्रित करना चाहते हैं, तो गोण्ड कटिरा को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें। यह सिर्फ आपकी शुगर को संतुलित नहीं करता बल्कि आपकी पूरी हेल्थ को भी सपोर्ट करता है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: नाभि में सरसों का तेल क्यों लगाते हैं? होंठों का क्या है इससे संबंध, जानिए इस पुराने आयुर्वेदिक नुस्खे के फायदे)