-
बॉलीवुड में कई टॉप की एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने बड़े ही अरमानों के साथ अपना घर बसाया था, लेकिन शादी के बाद उन्हें अपने फैसले पर न केवल दुख हुआ, बल्कि उनकी जिंदगी ही बर्बाद हो गई। ये एक्ट्रेसेस अपने पति से न केवल अलग हो चुकी हैं, बल्कि अकेले दम पर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। इस लिस्ट में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), पूजा बेदी (, Pooja Bedi), रश्मि देसाई (Rashmi Desai) समेत 6 एक्ट्रेसेस शामिल हैं। इसमें से ज्यादातर ने दोबारा शादी नहीं की। शादी के बुरे एक्सपिरियंस से गुजर चुकी, इन एक्ट्रेसेस के बारे में आइए आपको बताएं।
-
इंडस्ट्री की सबसे हॉटेस्ट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी अपनी शादी से मिले जख्म का शिकार हो चुकी हैं। मलाइका ने अरबाज खान संग साल 1998 में शादी की थी। शादी के कुछ साल तो ठीक रहे लेकिन बाद में कपल के बीच मतभेद बढ़ने लगे और साल 2016 ये कपल तलाक लेकर अलग हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज के साथ रहते हुए मलाइका की जिंदगी काफी तनावपूर्ण हो गई थी। अरबाज खान से शादी के बाद मलाइका का करियर भी लगभग खत्म हो गया था। हालांकि, अरबाज से तलाक के वक्त मलाइका बिल्कुल टूट गई थीं, मगर अब मलाइका बेहद खुश हैं और अर्जुन कपूर से उनकी नजदीकियां बढ़ चुकी हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/aamir-khan-shakti-kapoor-and-other-five-bollywood-actors-who-ran-away-from-house-for-marriage/617737/">बॉलीवुड के इन 5 स्टार्स ने घर से भागकर की थी शादी</a> )
-
संजय ने आरोप लगाया था कि करिश्मा ने समायरा और कियान को उनसे दूर रखा। बच्चों के दादा छह महीने तक उनसे मिलने के तड़पते रहे और अंत में उनकी मौत हो गई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-divorce-stepmother-priya-sachdev-wrote-a-note-for-karisma-kapoor-son-actress-had-become-emotional/1750381/ "> तलाक के बाद करिश्मा कपूर की सौतन ने उनके बेटे के लिए कही थी ऐसी बात, भावुक हो गई थीं एक्ट्रेस </a> )
-
टीवी के दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रश्मि देसाई ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नंदीश संग साल 2012 में शादी रचाई थी। कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक रहा, मगर उसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। खबर तो यहां तक आई थी कि उन दिनों रश्मि अपने पति का घर छोड़कर दूसरे जगह शिफ्ट हो गई थी। 2016 में आखिरकार दोनों का तलाक हो गया। रश्मि के करियर पर तलाक का बुरा असर पड़ा और साथ ही उन दिनों उनकी मानसिक स्थिति भी काफी खराब रही। हालांकि अब रश्मि ने सभी गिले शिकवे भुलाकर अपनी जिंदगी की एक नई पारी शुरू की है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/5-bollywood-couples-who-get-love-again-after-married-and-becoming-parents/1014073/"> इन बॉलीवुड स्टार्स को शादीशुदा होते हुए फिर हुआ प्यार, पहली पत्नी से रिश्ता तोड़ की दूसरी शादी</a> )
-
टीवी जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक जेनिफर विंगेट ने अपने करियर में कई शानदार सीरियल्स में काम किया है। वो अपने करियर में सफल रहीं। ऐसे में उन्होंने साल 2012 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर संग शादी रचा ली। ये रिश्ता महज 2 साल ही चल सका और दोनों अलग हो गए।दरअसल करण ने बिपाशा बासु के लिए जेनिफर को धोखा दिया था और इस बात ने जेनिफर को झकझोर दिया। खैर, अब दोनों अलग अलग हो चुके हैं और अपनी जिंदगी में दोनों ही काफी खुश हैं।
-
कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी ने फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी लेकिन ये कपल भी 2003 में तलाक लेकर अलग हो गया। पूजा की पहली शादी से बेटी अलाया है। पूजा बेदी का भी पहली शादी का एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा है। हालांकि अब अपने बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ नजर आती हैं। उनकी बेटी अलाया ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां और मानेक ने सगाई कर ली है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-to-nana-patekar-rakhi-gulzar-these-actresses-leave-their-husband-without-taking-divorce/1717342/">राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से राखी और गुलजार तक, बिना तलाक ही अलग हो गई थीं ये हस्तियां</a> )
-
फिल्म परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी संग शादी रचाई। ये शादी महज 7 सालों तक ही टिक सकी और 2013 में इन दोनों का तलाक हो गया। महिमा ने भी अपने पति पर मानिसक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस कपल की एक बेटी भी है।(All Photos: Social Media)
