-
साउथ के एक्टर्स (South Actors) की इन दिनों डिमांड काफी बढ़ गई है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से लेकर सामंथा (Samantha), थलपति विजय (Thalapathy Vijay) तक एक-एक फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं। आज भले ही यह एक्टर करोड़ों में फीस (South Actors Fee) लेते हों लेकिन इन्होंने भी शुरुआत में मेहनताने के तौर पर मामूली रकम ही पाई थी। आज हम आपको साउथ के सुपरस्टार्स की पहली कमाई (South Superstars First Income) के बारे में बता रहे हैं। तो चलिए डालते हैं इन एक्टर्स की पहली कमाई पर एक नजर –
-
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की पहली कमाई 3500 रुपये थी जो उन्हें एनिमेटर का काम करते हुए मिली थी। आज वह एक फिल्म के लिए करोड़ों में फीस लेते हैं।
-
Suriya: साउथ एक्टर सूर्या एक गारमेंट कंपनी में काम करते थे जहां उन्हें सबसे पहली कमाई 736 रुपये मिली थी। (Photo: Suriya Instagram)
-
Samantha: सामंथा की पहली कमाई 500 रुपये थी। एक कॉन्फ्रेंस होस्ट करने के लिए उन्हें यह पैसे मिले थे। आज उनका नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है। (Photo: Samantha Instagram) (यह भी पढ़ें: सनी देओल से अक्षय कुमार तक, पर्दे पर आमिर खान से टकराए ये स्टार्स, सभी की फिल्में रहीं सुपरहिट)
-
Mohanlal: मोहनलाल का नाम साउथ के टॉप एक्टर्स में शामिल है। उनकी पहली कमाई दो हजार रुपये थी। (Photo: Mohanlal Instagram)
-
Keerthy Suresh: कीर्ति सुरेश को एक इवेंट में काम करने के लिए पहली कमाई के तौर पर 500 रुपये मिले थे। (Photo: Keerthy Suresh Instagram) (यह भी पढ़ें: 6 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे हैं रैपर रफ्तार, ये सिंगर्स भी तलाक लेकर हो चुके हैं अलग, एक से हर्जाने में मांगे गए थे 10 करोड़)
-
Thalapathy Vijay: थलपति विजय ने पहली कमाई के तौर पर 500 रुपये पाए थे। अब वह एक फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं।