
Raftaar Divorce With Wife: रैपर रफ्तार (Raftaar) अपनी पत्नी कोमल वोहरा (Komal Vohra) से तलाक (Raftaar and Wife Komal Divorce) लेने जा रहे हैं। उन्होंने 2020 में तलाक की अर्जी डाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसमें देरी होती गई। अब दोबारा से इस पर लीगल तौर पर काम शुरू हो चुका है और इस साल 6 अक्टूबर को दोनों के तलाक के पेपर पर साइन होने हैं। रफ्तार और कोमल ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और 2016 में शादी के बंधन में बंधे (Raftaar and Komal Marriage) थे। अब दोनों अपनी राहें अलग कर रहे हैं। रफ्तार से पहले भी कई सिंगर और रैपर ऐसे रहे हैं जिनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया है। आइये डालते हैं इन सिंगर्स पर नजर –

पॉपुलर रैपर हनी सिंह का भी अपनी पत्नी शालिनी से तलाक हो चुका है। शालिनी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए 10 करोड़ की मांग की थी।

बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर ने हाल ही में बिजनेसमैन गोतम संग दूसरी शादी रचाई है। कनिका की पहली शादी 18 साल की उम्र में एनआरआई बिजनेस मैन राज चंडोक से हुई थी और 2012 में दोनों का तलाक हो गया था।

सुपरहिट सॉन्ग देने वाले सिंगर अरिजित सिंह की भी दो शादियां हो चुकी हैं। अरिजित ने 2013 में पहली शादी की थी लेकिन उसी साल उनका तलाक हो गया था। 2014 में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त कोयल से 2014 में शादी की थी। (यह भी पढ़ें: कई सालों से हिट के लिए तरस रहे बॉलीवुड के ये बड़े स्टार्स, सबकी आखिरी मूवी रही फ्लॉप)

चर्चित सिंगर सुनिधि चौहान ने 2002 में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। 2012 में सुनिधि ने अपने दोस्त और म्यूजिशियन हितेश सोनिक संग दूसरी शादी कर ली थी।

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने 1995 में कोमल से शादी की थी लेकिन 22 साल बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद हिमेश ने 2018 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी कर ली थी। ((यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन के भाई से तलाक ले रहीं चारू असोपा? इन टीवी एक्टर्स के डिवोर्स की भी उड़ चुकी है अफवाह)

कुमार सानू ने भी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद 1994 में दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी से बेटे जान कुमार सानू हैं जो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं।