-
-
-
अखिलेश का साथ देने के लिए तब मुलायम के समधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सामने आए थे।( अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने साधना गुप्ता की आस पर जब फेर दिया था पानी, कहा कुछ ऐसा की लगा था मां को धक्का )
-
लालू प्रसाद, अखिलेश के समर्थन में कई सभाओं में मौजूद रहे और पिता की कमी को दूर करने का प्रयास किए थे।( जब मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने सौतेले बेटे के लिए कहा- अखिलेश यादव सब कुछ करते, बस ये न करते )
-
पिता मुलायम की गैर मौजूदगी को देखते हुए अखिलेश से खूब सवाल हुए थे, ऐसे में अखिलेश ने भी बड़ी चालाकी से जवाब दिया था।
-
मुलायम ने कहा था कि अखिलेश की अरामतलबी के कारण उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में पार्टी का विस्तार नहीं हो सका।(अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ खड़े न होने पर कहा था- नेताजी को कर दिया है फ्री )
-
अखिलेश का समर्थन करते हुए लालू ने भी कहा था कि मुलायम अब बूढ़े हो गए हैं। वह उनसे भी सीनियर हैं। (All Photos: PTI)
